PM Modi to Share a Message With Nation: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की तेजी से बढ़ती रफ्तार के बीच संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच सोमवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है और इससे ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समय-समय पर कोरोना वायरस के खिलाफ उठाए जा रहे आवश्यक कदमों के बारे में जानकारी देते रहते हैं. इसके साथ ही वे लगातार देशवासियों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी करते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर मंगलवार शाम 6 बजे पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे.
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार) ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि वो शाम 6 बजे देशवासियों के नाम एक संदेश देंगे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा. आप जरूर जुड़ें. हालांकि पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करते हुए क्या संदेश देंगे, यह जानने के लिए देशवासियों को शाम 6 बजे तक का इंतजार करना होगा. यह भी पढ़ें: New Digital Health ID: कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने बताया-डिजिटल हेल्थ आईडी के जरिए लोगों को मिलेगा कोविड-19 का टीका
देखें ट्वीट-
आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।
Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को ग्रैंड चैलेंजेस की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए अपने उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस वैक्सीन विकसित करने के मामले में हम अग्रिम मोर्चे पर है और इनमें से कुछ कोरोना वैक्सीन एडवांस स्टेज पर हैं. कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग को लेकर उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं और ठीक होने वालों की दर बढ़कर 88 फीसदी हो गई है. ऐसा इसलिए मुमकिन हो सका, क्योंकि भारत उन पहले देशों में था जिसने लॉकडाउन लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया.