Mann Ki Baat: PM मोदी साल के आखिरी 'मन की बात' में करेंगे आज देश को संबोधित, COVID-19 और नए कृषि कानूनों पर कर सकते हैं चर्चा
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज साल के आखिरी 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का यह रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का यह 72वां संस्करण होगा. पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर 11 बजे प्रसारित किया जायेगा. पीएम मोदी इस बार मन की बात में कृषि कानूनों और उससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. मोदी सरकार आंदोलन के शुरुवात होने से लेकर अब तक कृषि कानूनों को किसानों के लिए फायदेमंद बता रही है. राजधानी दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसान पिछले एक महीने से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं.

इसके अलावा पीएम मोदी अपने कार्यक्रम मन की बात में इस साल में हुई घटनाओं का जिक्र भी कर सकते हैं. किस तरह से भारत ने कोरोना संकट काल से निपटा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से प्रभावित रहे साल 2020 पर लोगों से उनकी राय मांगी और आने वाले साल से उनकी उम्मीदों के बारे में भी पूछा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर पूछा था, इस साल को आप किस तरह बयां करेंगे? 2021 से आपकी क्या उम्मीदे हैं? 27 दिसम्बर को ‘मन की बात’ के इस साल के आखिरी कार्यक्रम से पहले अपने विचार साझा करें. पंजाब में पीएम मोदी का भाषण सुनने आए किसानों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां: BJP.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि इसके साथ पीएम मोदी साल के भीतर केंद्र सरकार के बड़े फैसलों पर चर्चा कर सकते हैं. पीएम मोदी ने इससे पहले नवंबर में हुई मन की बात में चोरी कर भारत से बाहर ले जाई गईं धरोहरों की वापसी की दिशा में उठाए गए कदमों का जिक्र किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के मंदिर से चोरी हुई अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति की कनाडा से वापसी की खुशखबरी दी थी.