पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात, कोरोना को लेकर दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा
भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का कोहराम जारी है. इसके साथ ही कोविड-19 से पीड़ितों मरीजों की संख्या में भी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है.इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है. खबर है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की है.
नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना (Coronavirus Pandemic) महामारी का कोहराम जारी है. इसके साथ ही कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ितों मरीजों की संख्या में भी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है.इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की है. खबर है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दोनों देशों के बीच के रिश्तों सहित आपसी सहयोग को लेकर इजरायल के पीएम से चर्चा की. साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने नेतन्याहू को रिकॉर्ड पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने भविष्य में भारत-इजरायल के बीच दोस्ती और मजबूत होने की बात पर जोर दिया है. यह भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भेजने पर जताया आभार
पीएम मोदी का ट्वीट-
ज्ञात हो कि विश्व में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 72 लाख के पार चली गई है. इसके साथ ही दुनिया में 33 लाख से अधिक लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. जबकि 4 लाख से अधिक लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. वहीं भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 76 हजार के पार है. अच्छी खबर यह है कि देश में 1 लाख 35 हजार से अधिक लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. साथ ही देश में कोरोना की चपेट में आने से 7 हजार 700 से अधिक मौतें हुई हैं.