देशभर में दिवाली की धूम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास अंदाज में दी देशवासियों को बधाई, राष्ट्रपति ने भी किया विश

पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (photo credit-PTI)

नई दिल्ली: देशभर में दिवाली की धूम है. हिंदुओ का यह प्रमुख त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. पीएम मोदी यह दिवाली भारत-चीन सीमा पर जवानों के साथ मनाएंगे. पीएम सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, अब वे यहां से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह करीब 7 बजे उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच गए हैं. पीएम ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को ट्वीट कर खास अंदाज में बधाई दी. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए."

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि दीपोत्सव सभी नागरिकों के बीच बंधुता और एकता को बढ़ाएगा. दिवाली की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "दिवाली के इस पावन अवसर पर, मैं भारतीय नागरिकों और विदेशों में रह रहे भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं."

दिवाली की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह उत्सव 'सभी नागरिकों के बीच बंधुता और एकता को प्रोत्साहित' करने का अवसर है. उन्होंने कहा, "दिवाली हमें अंधेरे से प्रकाश की ओर जाने का मार्गदर्शन करता है. इस अवसर पर हम उनके साथ खुशियां बांटे, जो हमसे कम सौभाग्यशाली हैं."

राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देश वासियों को ट्वीटर पर दिवाली की शुभकामनाएं दी. गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है.

वीडियो शेयर करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने लिखा "दीपावली के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन सुख, शांति और समृद्धि आए."

Share Now

\