COVID-19: वाराणसी में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा के लिए रविवार को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo: Twitter)

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 (COVID-19) संबंधी हालात की समीक्षा के लिए रविवार को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा के लिए पूर्वाह्न 11 बजे एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

इस बैठक में वाराणसी में कोविड-19 से लड़ाई में मदद कर रहे चिकित्सक, शीर्ष अधिकारी और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे.’’ यह भी पढ़ें : COVID-19 Spike: कोरोना की रफ्तार से लॉकडाउन का डर, बड़े शहरों से एक बार फिर प्रवासी मजदूरों का पलायन

वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के बड़े शहरी केंद्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है.

Share Now

\