LPG Price Cut: रसोई गैस सिलेंडर में होगी 200 रुपये तक की कटौती; जानें किसे मिलेगा फायदा
महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए अच्छी खबर है. रक्षा बंधन के मौके पर मोदी सरकार रसोई गैस की कीमत में कटौती की सौगात दे रही है. रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती की जा सकती है.
नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए अच्छी खबर है. रक्षा बंधन के मौके पर मोदी सरकार रसोई गैस की कीमत में कटौती की सौगात दे रही है. रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है. हालांकि यह फायदा केवल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा. यह राहत सिलेंडर पर सब्सिडी के तौर पर दी जा सकती है. दिल्ली में फिलहाल 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है. आ रहे हैं सूखे दिनः आठ साल में सबसे कम मानसून बारिश का अनुमान.
रिपोर्ट के अनुसार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती होने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार केंद्र अगले 24 घंटों में कीमत में कटौती की घोषणा कर सकता है. एलपीजी के दाम में कटौती से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. आम आदमी को चुनावी मौसम में यह राहत मिलने वाली है.
रिपोर्ट के मुताबिक उज्ज्वला योजना के तहत रसोई सिलेंडर 200 रुपये और सस्ती होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है. लोग लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में राहत का इंतजार कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो रसोई गैस कीमतों में कटौती का ऐलान कभी भी हो सकता है. हालांकि, कंपनियों के लिए क्या प्लान होगा. इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है. आम आदमी को अब इस बात का इंतजार है कि बिना उज्जवला योजना वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में सरकार द्वारा कटौती की जाए.