महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए कितने बढ़े दाम

रसोई गैस में हुई बढ़ोतरी के बाद इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन का कहना है कि ईंधन के बढ़े हुए बाजार मूल्य पर कर प्रभाव के चलते यह बढ़ोत्तरी आवश्यक हो गई थी. वहीं इस इजाफे के बाद अब दिल्ली के लोगों को 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर लेने के किए 495.61 रुपये देने होंगे

रसोई गैस (File Photo: IANS)

अच्छे दिन की उम्मीद कर रहे लोगों के लिए एक और झटका. सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं. घरेलू रसोई गैस का सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.08 रुपये और गैर-सब्सिडी वाला 42.50 रुपये महंगा हो गया है. सिलेंडरों की कीमत में यह वृद्धि लगातार तीन महीने की कटौती के बाद की गई है. इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी का कहना है कि ईंधन के बढ़े हुए बाजार मूल्य पर कर प्रभाव के चलते यह बढ़ोत्तरी आवश्यक हो गई थी.

रसोई गैस (LPG Price ) में हुई बढ़ोतरी के बाद इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन ( Indian Oil Corporation)  का कहना है कि ईंधन के बढ़े हुए बाजार मूल्य पर कर प्रभाव के चलते यह बढ़ोत्तरी आवश्यक हो गई थी. वहीं इस इजाफे के बाद अब दिल्ली के लोगों को 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर लेने के किए 495.61 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आप गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर के उपभोक्ता हैं तो 701.50 रुपये चुकाना होगा.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर के गरीब सवर्णों और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वालों को भी मिलेगा आरक्षण, कैबिनेट की बैठक में लिया गया यह फैसला

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर 493.32 और गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 673.50 रूपये चुकाना होगा. कोलकाता में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर 498.75 रुपए और गैर सब्सिडी 727.50 रूपये चुकाना होगा. बता दें कि रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिलते हैं.

Share Now

\