Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, जेपी नड्डा आज विजय संकल्प अभियान की करेंगे शुरुआत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को कर्नाटक के नगथाना विधान सभा क्षेत्र में ' विजय संकल्प अभियान' यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

बीजेपी राष्ट्रिय अध्यक्ष JP नड्डा ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली, 21 जनवरी : कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को कर्नाटक के नगथाना विधान सभा क्षेत्र में ' विजय संकल्प अभियान' (Vijay Sankalp Abhiyan') यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. कर्नाटक विधान सभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भाजपा की यह विजय संकल्प यात्रा विजयपुरा से शुरू होकर पूरे राज्य से होकर गुजरेगी.

मिशन कर्नाटक के तहत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को ही कर्नाटक के कलबुर्गी पहुंचेंगे और विजयपुरा स्थित ज्ञान योगाश्रम में श्री सिद्धेश्वर महास्वामी जी को श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद नगथाना विधान सभा क्षेत्र में ' विजय संकल्प अभियान' यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद नड्डा का एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. यह भी पढ़ें : Moscow-Goa Flight ​Bomb Threat: मॉस्को-गोवा विमान को फिर मिली उड़ाने की धमकी, फ्लाइट को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ा गया

इस यात्रा के दौरान भाजपा घर-घर पहुंचकर सदस्यता अभियान चलाएगी. भाजपा ने एक करोड़ से अधिक नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य भी तय किया है. पार्टी की योजना इसके जरिए राज्य के सभी बूथों पर संगठन को मजबूत बनाने की है, ताकि इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिल सके. इस यात्रा के जरिए भाजपा राज्य के उन तमाम लाभार्थियों से भी संपर्क स्थापित करेगी, जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ हासिल हुआ है.

Share Now

\