Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को झटका, सांसद परनीत कौर ने थामा BJP का दामन (Watch Video)
लोकसभा चुनाव से पहले अब पंजाब में कांग्रेस को झटका लगा है. यहां पार्टी से निलंबित सांसद और पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले अब पंजाब में कांग्रेस को झटका लगा है. यहां पार्टी से निलंबित सांसद और पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इससे पहले उनके पति कैप्टन अमरिंदर सिंह, बेटे और बेटी भी बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं.
परनीत कौर पटियाला से 4 बार सांसद और एक बार विधायक रह चुकी हैं. वह मनमोहन सिंह सरकार में विदेश राज्य मंत्री का पद भी संभाल चुकी हैं.
वीडियो देखें:
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद परनीत कौर ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं भी बीजेपी की सदस्य बन गई हूं. मैंने पिछले 25 साल से में देश और पंजाब के लोगों के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी जी के कामों और नीतियों को देखकर मैंने यह फैसला लिया है. मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हम अपने देश को सुरक्षित रख सकेंगे. मैं उनसे जुड़कर काम करना चाहती हूं.
बता दें, 3 फरवरी 2023 को कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में परनीत को निलंबित कर दिया था. इससे वह नाराज हो गई थीं. उन्होंने पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी हिस्सा नहीं लिया था. लोकसभा की सदस्यता खोने के डर से उन्होंने अब तक कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया था.