Pakistan: पाकिस्तान की जेल में 23 साल बंद रहे प्रहलाद की वतन वापसी

मध्य प्रदेश के सागर जिले के निवासी प्रहलाद राजपूत को नया जीवन मिला है, वह 23 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद था, और अब उसकी वतन वापसी हुई है. बीते 23 साल में उसकी दुनिया काफी बदल चुकी है, क्योंकि अब उसकी मां इंतजार करते करते दुनिया ही छोड़ गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

सागर, 31 अगस्त : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले के निवासी प्रहलाद राजपूत को नया जीवन मिला है, वह 23 साल से पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में बंद था, और अब उसकी वतन वापसी हुई है. बीते 23 साल में उसकी दुनिया काफी बदल चुकी है, क्योंकि अब उसकी मां इंतजार करते करते दुनिया ही छोड़ गई है. सागर के गौरझामर के घोसीपटटी गांव का निवासी है प्रहलाद राजपूत. वह मानसिक रुप से कमजोर है और सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था. उसकी खोज की गई मगर सफलता न मिलने पर हर किसी को लगने लगा था कि अब शायद ही प्रहलाद कभी मिले.

पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया, "सन 1998 प्रहलाद अचानक लापता हो गया था जो कि मानसिक रूप से कमजोर है. छानबीन करने पर भी कोई पता नहीं चला. फिर अचानक वर्ष 2014 में पता चला कि प्रहलाद पाकिस्तान की जेल में बंद है, उसके बाद प्रहलाद की रिहाई के प्रयास तेज हुए. प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग और एसपी सागर ने प्रहलाद की वतन वापसी के लिए प्रयास शुरू किए. आखिरकार इन प्रयासों को सफलता मिली." सिंह के मुताबिक, "23 साल बाद सोमवार को पाकिस्तान की जेल से प्रहलाद रिहा हुए. गौरझामर के सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह, आरक्षक अनिल सिंह एवं प्रहलाद के भाई वीर सिंह को सोमवार को बाघा अटारी वार्डर पर प्रहलाद को सौंप दिया गया. जब भाई वीरसिंह ने अपने भाई प्रहलाद को लंबे बरसों के बाद देखा तो आंखें भर आई और वीर सिंह ने प्रहलाद को गले से लगा लिया." यह भी पढ़ें : Telangana: टॉलीवुड निर्देशक पुरी जगन्नाथ ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए हैदराबाद में ईडी कार्यालय पहुंचे

वीर सिंह ने बताया कि उनकी मां अपने पुत्र प्रहलाद की वतन लौटने की आस लगाए रही, मगर मां आज अपने बेटे केा देखने के लिए दुनिया में नहीं है क्योंकि वह पांच वर्ष पहले ही गुजर चुकी है. लेकिन आज मां का सपना पूरा हो गया है और प्रहलाद अपने घर लौट आया है. इसके लिए उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया. प्रहलाद की वापसी पर परिजनों व गांव में उत्सव, खुशी का माहौल है. प्रहलाद जब लापता हुआ था तब उसकी उम्र 33 साल थी, 23 साल बाद जब वह अपने घर लौट रहा है तब वह 56 साल का हो गया है. इन 23 सालों में उसके लिए बहुत कुछ बदल चुका है. उसके बावजूद सबसे ज्यादा राहत देने वाली बात यह है कि वह अपने वतन लौट आया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Toss Winner Prediction: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दांबुला में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\