PPF, SCSS, SSY, NSC, KVP और पोस्ट ऑफिस FD की ब्याज दरों में नहीं होगा कोई बदलाव, सामने आई ये अपडेट

Small Savings Scheme Interest Rates: वित्त मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने नए वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) समेत विभिन्न छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

वित्त मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) समेत विभिन्न छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. यह लगातार पांचवीं तिमाही है, जब इन ब्याज दरों को स्थिर रखा गया है.

वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में यह कहा है, की ‘विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए वैसी की वैसी रहेंगी, जैसी की चौथी तिमाही (1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक) में थीं.’

क्या हैं वर्तमान ब्याज दरें?

छोटी बचत योजनाओं के बारे में

यह सभी छोटी बचत योजनाएं मुख्य रूप से पोस्ट ऑफिस और बैंकों द्वारा संचालित की जाती हैं. इन योजनाओं पर मिलने वाली वापसी (Returns) सरकार की संप्रभु गारंटी (Sovereign Guarantee) से सुरक्षित होती है, जो इन्हें एक सुरक्षित निवेश विकल्प बनाती है. इसके अलावा, इन योजनाओं में निवेश करने से कर लाभ भी मिलता है.

कर लाभ

निवेशक पब्लिक प्रोविडेंट फंड , नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और 5 साल की पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड या टर्म डिपॉजिट योजनाओं में 1.5 लाख रुपय तक निवेश करके आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर छूट का दावा कर सकते हैं.

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने से न केवल सुरक्षित रिटर्न मिलते हैं, बल्कि टैक्स बचत के भी अच्छे अवसर होते हैं. इन योजनाओं का मुख्य लाभ यह है, कि इन पर कोई जोखिम नहीं होता और यह सरकार की गारंटी से सुरक्षित रहती हैं. साथ ही, कर छूट और अन्य कर लाभ इन योजनाओं को और अधिक आकर्षक बनाते हैं.

Share Now

\