Dongri Building Collapse: मुंबई के डोंगरी इलाके में 4 मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं, मलबा हटाने का काम जारी; VIDEO

मुंबई के डोंगरी इलाके मेंबीती रात एक चार मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया. राहत वाली बात रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. क्योंकि बिल्डिंग खाली थी और मरम्मत का काम शुरू होने वाला था.

(Photo Credits ANI)

 Dongri Building Collapse: मुंबई के डोंगरी इलाके में बीती रात  एक चार मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया. राहत वाली बात रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. क्योंकि बिल्डिंग खाली थी और मरम्मत का काम शुरू होने वाला था. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम मलबा हटाने का काम बीती रात से ही  शुरू कर दिया है. लेकिन यदि बिल्डिंग समय रहते खाली नहीं कराया गया होता तो मुंबई में एक बड़ा हादसा हो सकता है.

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी पुष्टि किया कि मलबे में किसी के दबे होने की सूचना नहीं है. घटना में कोई भी घायल नहीं है क्योंकि बिल्डिंग पहले से खाली थी। एहतियातन सर्चिंग की जा रही है. यह भी पढ़े: मुंबई: डोंगरी इमारत हादसे में अब तक 4 लोगों के मौत की पुष्टि, मलबे के नीचे अभी भी दबे है दर्जनों लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई के डोंगरी में 4 मंजिला बिल्डिंग का हिस्सा गिरा:

इमारत का नाम नूर विला:

नूर विला बिल्ल्डिंग के एक हिस्से के गिरने को लेकर स्थानीय कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने आरोप लगाया कि इमारत में कई दरारें थीं. धन की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन मरम्मत का काम समय पर नहीं हो पाया. जिससे इस इमारत का एक हिस्सा गुरुवार को ढह गया.

Share Now

\