Poonam Gupta Appointed as RBI Deputy Governor: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को आखिरकार अपना चौथा डिप्टी गवर्नर मिल गया है. सरकार ने इस महत्वपूर्ण पद पर पूनम गुप्ता को नियुक्त किया है, जो तीन साल तक इस पद पर रहेंगी. पूनम गुप्ता माइकल देबब्रत पात्रा की जगह लेंगी, जो इस साल जनवरी में सेवानिवृत्त हुए थे. सरकार की ओर से इस नियुक्ति को मंजूरी कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने दी है. पूनम गुप्ता इससे पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की डायरेक्टर जनरल थीं.
इसके अलावा, वे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य भी हैं.
पूनम गुप्ता बनीं RBI की नई डिप्टी गवर्नर
#JustIn | #PoonamGupta, DG of National Council of Applied Eco Research, is appointed #RBI Deputy Guv pic.twitter.com/ll4qOHvmMr
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) April 2, 2025
कौन हैं पूनम गुप्ता?
पूनम गुप्ता एक जानी-मानी अर्थशास्त्री हैं. उन्होंने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) में ग्लोबल मैक्रो और मार्केट रिसर्च की लीड इकोनॉमिस्ट के तौर पर काम किया है. इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) में प्रोफेसर के रूप में भी सेवाएं दी हैं.
उनका करियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभावशाली रहा है. वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में बतौर शोधकर्ता भी काम कर चुकी हैं. वर्तमान में वे 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की सदस्य भी हैं.
शिक्षा और उपलब्धियां
पूनम गुप्ता ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है. इसके अलावा, उनके पास दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से दो मास्टर डिग्री भी हैं.
RBI में क्या होगी उनकी भूमिका?
RBI में कुल चार डिप्टी गवर्नर होते हैं, एक अर्थशास्त्री जो मौद्रिक नीति विभाग देखता है, एक कमर्शियल बैंकर और दो अन्य RBI के भीतर से चुने जाते हैं. पात्रा की सेवानिवृत्ति के बाद से चौथे डिप्टी गवर्नर का पद खाली था, जिसे अब पूनम गुप्ता ने संभाल लिया है.
उनकी यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब 7 से 9 अप्रैल के बीच RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होनी है. ऐसे में उनकी विशेषज्ञता केंद्रीय बैंक के लिए काफी अहम साबित हो सकती है.













QuickLY