Air Pollution: मुंबई की हवा भी हुई खतरनाक, एयर क्वालिटी ने बढ़ाई चिंता- साउथ मुंबई में हालात सबसे खराब
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

दिल्ली का वायु प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है. हर तरफ दिल्ली के प्रदूषण की चर्चा है. दिल्ली में जहां एयर क्वालिटी (AQI) गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, वहीं इस बीच मुंबई से भी प्रदूषण के चिंता बढ़ाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. साउथ मुंबई के हालात बेहद खराब है. सोमवार को मुंबई की हवा दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली (Air Pollution in Mumbai) थी. Delhi Air Pollution: दिल्ली में स्कूल-कॉलेज बंद, 50% स्टाफ करेंगे घर से काम, ट्रकों की एंट्री पर भी लगा बैन.

मुंबई में मंगलवार को इस सीजन की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 280 दर्ज किया गया, जो पिछले दिन 245 से अधिक था. 1 नवंबर के बाद से शहर के प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.

साउथ मुंबई में कोलाबा मंगलवार को 370 के AQI के साथ शहर में सबसे प्रदूषित स्थान था. यह लगभग दिल्ली के ओवर ऑल एक्यूआई के बराबर था, जो मंगलवार को 374 था. विशेषज्ञों के मुताबिक, सोमवार को साउथ मुंबई की एयर क्वालिटी दिल्ली से भी खराब थी. इसमें वाहनों से होने वाला प्रदूषण जो है वह कम हवा की गति, कम तापमान और उच्च आर्द्रता के साथ मिल गया था, जिससे ऐसी स्थिति बनी.

इस बीच राजधानी दिल्ली में प्रदूषण आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि शहर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सरकार ने अगले आदेश तक स्कूल तथा अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखने और आवश्यक सेवाओं के अलावा, बाहर से आने वाले वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे और केवल ऑनलाइन शिक्षा की अनुमति होगी. आयोग ने निर्देश दिया कि दिल्ली के 300 किलोमीटर के दायरे में स्थित 11 ताप विद्युत संयंत्रों में से केवल पांच संयंत्र ही 30 नवंबर तक चालू रहेंगे.