Parbhani Violence: परभणी में हुई हिंसा के बाद जुडिशल कस्टडी में युवक की मौत, प्रकाश आंबेडकर ने एक्स पर जताई नाराजगी
परभणी शहर में पिछले दिनों डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक के सामने की संविधान की प्रतिकृति अपमान किया गया था. जिसके कारण शहर में काफी तनाव निर्माण हो गया है. अब जुडिशल कस्टडी में एक आंबेडकरी कार्यकर्ता की मौत हो गई है.
परभणी, महाराष्ट्र: परभणी शहर में पिछले दिनों डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक के सामने की संविधान की प्रतिकृति अपमान किया गया था. जिसके कारण शहर में काफी तनाव निर्माण हो गया है. अब जुडिशल कस्टडी में एक आंबेडकरी कार्यकर्ता की मौत हो गई है. जिसके कारण वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने सोशल मीडिया एक्स पर नाराजगी जाहिर की है.
पिछले दिनों इस घटना के कारण परभणी में आंबेडकरी जनता काफी गुस्से में थी, इसको लेकर कई जगहों पर धरना प्रदर्शन, आंदोलन और दूकानों और गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई थी. जिसके कारण कई लोगों को पुलिस ने अरेस्ट भी किया. पुलिस पर आरोप है की इन कार्यकर्ताओं पर पुलिस की ओर से काफी मारपीट की गई. ये भी पढ़े:कांग्रेस नेता नाना पटोले के कार एक्सीडेंट पर प्रकाश आंबेडकर ने जताया संदेह
परभणी में युवक की मौत से प्रकाश आंबेडकर का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर वंचित बहुजन आघाड़ी के एक्स हैंडल पर हॉस्पिटल में एडमिट एक महिला का वीडियो शेयर किया गया है. जिसके साथ परभणी पुलिस ने अमानवीय मारपीट करने का आरोप वंचित बहुजन आघाड़ी ने लगाया है.
प्रकाश आंबेडकर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा ,' परभणी में वडार समाज के एक भीमसैनिक की कस्टडी में मौत हो गई, ये काफी वेदनादायी, भयानक और असहनशील है. उन्होंने आगे लिखा जमानत मंजूर होने के बाद भी जुडिशल कस्टडी में उसकी मौत हो गई, इससे भी असहनीय क्या होगा.
इसके आगे प्रकाश आंबेडकर ने कहा की सोमनाथ की मौत जुडिशल कस्टडी में हुई है तो हमारे वकील कोर्ट से निवेदन करेंगे की पोस्टमॉर्टम फोरेंसिक विभाग होनेवाले सरकारी हॉस्पिटल में किया जाएं और फोरेंसिक और पैथोलॉजी दोनों विभाग की तरफ से पोस्टमॉर्टम का वीडियो बनाया जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा,' हम न्याय के लिए लड़ेंगे.
वंचित बहुजन आघाडी ने एक वीडियो शेयर किया है. हॉस्पिटल में एडमिट महिला से मिलने के लिए सुजात आंबेडकर गए हुए थे. महिला का आरोप है की उसके साथ पुलिस ने जांघो और पेट पर बैठकर उसके सिर पर और हाथों पर डंडे मारे. आगे पोस्ट में लिखा है की ,' ये एक मामला नहीं है, परभणी में दलित बस्तियों में लोगों पर अत्याचार की ऐसी कई घटनाएं सामने आई है.