Jammu-Kashmir Shocker: युवक ने चिनाब नदी में कूदकर दी जान, पाकिस्तान में मिला शव
जम्मू जिले के अखनूर इलाके में एक युवक ने चिनाब नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव पाकिस्तान में बरामद किया गया है.
Jammu-Kashmir Shocker: जम्मू जिले के अखनूर इलाके में एक युवक ने चिनाब नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव पाकिस्तान में बरामद किया गया है. मृतक के परिवार ने शव को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. अधिकारियों ने बताया कि हर्ष नागोत्रा 11 जून को लापता हो गया था.
उसकी बाइक अखनूर में चिनाब नदी के तट पर मिली थी. परिवार ने संबंधित पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शुरुआती जांच से पता चला कि युवक ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. लापता होने से पहले हर्ष नागोत्रा ने एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए 80 हजार रुपये गंवा दिए थे. नागोत्रा की मौत की जानकारी परिवार को एक पाकिस्तानी अधिकारी के व्हाट्सएप मैसेज से मिली. यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Shocking Suicide: पति के हमेशा विवाद से परेशान पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम! चार बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, मध्यप्रदेश के मंदसौर की घटना
अधिकारियों ने कहा, "युवक के पिता सुभाष ने बताया कि उन्हें एक पाकिस्तानी अधिकारी से व्हाट्सएप मैसेज मिला था. अधिकारी ने मैसेज में बताया कि युवक का शव 13 जून को पाकिस्तानी पंजाब के सियालकोट इलाके में एक नहर से बरामद किया गया." अधिकारियों के मुताबिक, "युवक के परिजनों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. परिवार ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने और युवक के शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत वापस लाने की अपील की है.