नई दिल्ली. यस बैंक को लेकर लगातार खबरें आ रही है. आरबीआई (Reserve Bank of India) ने यस बैंक के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकालने की सीमा तय की है. वैसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का यह आदेश अगले एक महीने तक लागू है. जानकारी के अनुसार यह नियम गुरूवार शाम 6 बजे से अमल में लाया गया है जो अप्रैल के तीन तारीख तक लागू रहेगा. वही यस बैंक के मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है. राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम के बाद अब प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर यस बैंक और अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भाजपा सरकार की नीतियों ने बर्बाद किया है- Yes, क्या अर्थव्यवस्था की इस लचर हालत में भारतीय अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन के लक्ष्य को छू पाएगी -No.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार की देन-बर्बादी को Yes, प्रगति को No. इससे पहले राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "नो येस बैंक. मोदी और उनके विचारों (आइडिया) ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है. यह भी पढ़े-YES Bank Crisis: 50 हजार निकासी की सीमा के बाद ATM में दिखी लंबी कतारें, खाताधारक परेशान
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
भारतीय अर्थव्यवस्था को भाजपा सरकार की नीतियों ने बर्बाद किया है- Yes
क्या अर्थव्यवस्था की इस लचर हालत में भारतीय अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन के लक्ष्य को छू पाएगी - No
भाजपा सरकार की देन
बर्बादी को Yes, प्रगति को No#NoBank
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 6, 2020
ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से यस बैंक फंड जुटाने के लिए जूझ रहा है. इसके साथ ही बैंक की आर्थिक हालत भी कुछ अच्छी नहीं है. जिसके चलते बैंक पर कर्ज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस खबर का सबसे ज्यादा असर यस बैंक के शेयर पर भी पड़ा है. यस बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.