Year Ender 2022: जनवरी से लेकर दिसंबर तक, जानें इस साल 'मन की बात' के सभी एपिसोड में क्या बोले PM नरेंद्र मोदी

चलिए जानते हैं पूरे साल (जनवरी से दिसंबर) के पीएम के ‘मन की बात’ के कार्यक्रम के खास अंश के बारे में…

(Photo Credit : Twitter)

PM Narendra Modi Mann Ki Baat All Episodes Of 2022: मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी आम नागरिक से रेडियो के माध्यम से सीधा संवाद करते हैं. पीएम ने 96वें संबोधन में आज यानि 25 दिसंबर को साल 2022 का आखिरी ‘मन की बात’ के माध्यम से जनता से संवाद किया. चलिए जानते हैं पूरे साल (जनवरी से दिसंबर) के पीएम के ‘मन की बात’ के कार्यक्रम के खास अंश के बारे में…

जनवरी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में महात्मा गांधी को याद करते हुए इंडिया गेट के पास ‘अमर जवान ज्‍योति’ और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रज्ज्वलित ज्योति को एक किए जाने का जिक्र किया. उन्‍होंने इंडिया गेट पर नेताजी की डिजिटल प्रतिमा स्थापित होने की बात भी बताई. पीएम मोदी ने ओमीक्रोन वेरिएंट के चलते आई कोरोना की तीसरी लहर का डटकर मुकाबला करने के लिए देशवासियों को बधाई दी और कहा कि कोरोना की नई wave से भारत बहुत सफलता के साथ लड़ा है और अब तक करीब-करीब साढ़े चार करोड़ बच्चों ने कोरोना Vaccine की dose ले ली है. इसके अलावा पीएम मोदी ने ‘स्वच्छता अभियान’, Single use plastic के खिलाफ अभियान को और तेज़ी लाने, Vocal for Local और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए जी-जान से जुटे रहने की अपील की.

फरवरी

पीएम मोदी ने बताया कि भारत, इटली से अपनी एक बहुमूल्य धरोहर को लाने में सफल हुआ है. ये धरोहर है, अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की हजार साल से भी ज्यादा पुरानी प्रतिमा. मातृभाषा दिवस मनाने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी कुछ लोग ऐसे मानसिक द्वन्द में जी रहे हैं जिसके कारण उन्हें अपनी भाषा, अपने पहनावे, अपने खान-पान को लेकर संकोच होता है, हमारा भारत तो भाषाओं के मामले में इतना समृद्ध है कि उसकी तुलना नहीं हो सकती. पीएम मोदी ने पिछले सात वर्षों में देश में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार, आयुष मंत्रालय के गठन और आयुर्वेद के क्षेत्र में भी कई नए Start-up का जिक्र किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि आठ साल पहले देश ने जो ‘स्वच्छ भारत मिशन’ शुरू किया, समय के साथ उसका विस्तार बढ़ता जा रहा है. ‘मन की बात’ में पीएम मोदी लगातार महिलाओं के साहस, कौशल, और प्रतिभा का जिक्र करते हैं, उन्होंने कहा कि Skill India हो, Self Help Group हो, या छोटे बड़े उद्योग हो, महिलाओं ने हर जगह मोर्चा संभाला हुआ है.

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने गिनाई 2022 की उपलब्धियां, कहा भारत बना दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

मार्च

पीएम मोदी ने एक उपलब्धि का जिक्र करते हुए बताया कि भारत ने 400 बिलियन डॉलर, यानी, 30 लाख करोड़ रुपये के export का target हासिल किया. आज दुनिया भर में भारत में बनी चीज़ों की demand बढ़ रही है, भारत की supply chain मजबूत हो रही है और यह Make in India की ताकत है, जिसके आधार पर हम आज 400 बिलियन डॉलर के export का लक्ष्य प्राप्त कर पाए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जब एक-एक भारतवासी local के लिए vocal होता है, तब, local को global होते देर नहीं लगती है. अपने संबोधन में GeM का जिक्र भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आज Technology के माध्यम से बहुत ही transparent व्यवस्था विकसित की गयी है. पिछले एक साल में GeM portal के जरिए, सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चीजें खरीदी हैं. आज योग हो या आयुर्वेद इसके प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा, Start-Up World में भी, आयुष, आकर्षण का विषय बनता जा रहा है. पीएम मोदी ने केरला के मुपट्टम श्री नारायणन जी के Pots for water of life’, Water Conservation, “माधवपुर मेला”, महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले,बाबा साहब अम्बेडकर को भी याद किया.

अप्रैल

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का जिक्र किया, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में BHIM UPI तेजी से हमारी economy और आदतों का हिस्सा बन चुकी है, देश में Digital Economy से एक culture पैदा हो रहा है.Technology की ताकत से लोगों का जीवन बदल रहा हैं और ये बदलाव हमने Tokyo Paralympics में देखा है, technology की मदद से खेलों की तरह ही, arts, academics और दूसरे कई क्षेत्रों में दिव्यांग साथी कमाल कर रहे हैं. इस समय आजादी के 75वें साल में, आजादी के अमृत महोत्सव में, देश जिन संकल्पों को लेकर आगे बढ़ रहा है, उनमें जल संरक्षण भी एक है.

मई

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में तीर्थ स्थानों पर गंदगी, स्टार्टअप,Thanjavur Doll और ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने बताया कि हमारे देश में स्टार्टअप की संख्या लगातार बढ़ रही है, Start-Ups की दुनिया New India की spirit को reflect कर रही है. आज देश में यूनिकॉर्न 100 के आँकड़े तक पहुंच गई है. और आज Unicorns का कुल valuation 330 billion dollar, यानी, 25 लाख करोड़ रुपयों से भी ज्यादा है. भारत का Start-Up ecosystem सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, छोटे-छोटे शहरों और कस्बों से भी entrepreneurs सामने आ रहे हैं. इससे पता चलता है कि भारत में जिसके पास innovative idea है, वो, wealth create कर सकता है. 8वाँ ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने हम सभी को यह एहसास भी कराया है, कि हमारे जीवन में, स्वास्थ्य का, कितना अधिक महत्व है, और योग, इसमें कितना बड़ा माध्यम है, लोग यह महसूस कर रहे हैं कि योग से physical, Spiritual और intellectual well being को भी कितना बढ़ावा मिलता है.

जून

पीएम मोदी ने Emergency के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज, जब देश अमृत महोत्सव मना रहा है, तो आपातकाल के उस भयावह दौर को भी हमें कभी नहीं भूलना चाहिए. अमृत महोत्सव सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्ति की विजय गाथा ही नहीं, बल्कि, आज़ादी के बाद के 75 वर्षों की यात्रा भी समेटे हुए है. पीएम मोदी ने Space Sector में, Start-Ups का जिक्र करते हुए कहा कि आज Start-Ups ऐसे-ऐसे idea पर काम कर रहे हैं, जिनके बारे में पहले कभी सोचा नहीं जाता था. ‘मन की बात’ में waste to wealth से जुड़े सफल प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि waste से wealth creation के अवसर पैदा हो रहे हैं. उन्होंने देशवासियों की उपलब्धियों की चर्चा भी की और कहा, हम 200 करोड़ वैक्सीन डोज़ के करीब पहुँच गए हैं. देश में तेजी से precaution dose भी लगाई जा रही है.

जुलाई

पीएम मोदी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर अब तक हुई तैयारियों की जानकारी दी और कहा कि, भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा और हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं, पीएम मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने की अपील भी की थी. इसके साथ ही Holistic Healthcare और आयुष का जिक्र किया और कहा, आयुष ने वैश्विक स्तर पर अहम भूमिका निभाई है. दुनियाभर में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है. Ayush Exports में record तेजी आई है और कई नए Start-Ups भी सामने आये हैं. कोरोना काल में, औषधीय पौधों पर research में वृद्धि हुई है, बहुत सी Research Studies Publish हो रही हैं जो कि एक एक अच्छी शुरुआत है. पीएम मोदी ने किसानों को लेकर कहा कि हमारे किसान इन दिनों शहद का उत्पादन कर रहे हैं जिससे किसानों का जीवन बदल रहा है और उनकी आय बढ़ रही है. उन्होंने आगे बताया कि Toy Industry ने जो कर दिखाया है उसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी. आज, जब भारतीय खिलौनों की बात होती है, तो हर तरफ, Vocal for Local की गूंज हर जगह सुनाई देती है.

अगस्त

पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव की सफलता, डिजिटल इंडिया, गांव-गांव तक 4G इंटरनेट और 4G के जरिए डिजिटल इन्टरप्रेन्योर का पैदा होने का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी के इस महीने में हमारे पूरे देश में अमृत महोत्सव की अमृतधारा बह रही है.अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर हमने देश की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं. आज भारत में 90 फीसदी से ज्यादा कुपोषण दूर हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला नया साल International Year of Millets के तौर पर मनाया जायेगा इसलिए उन्होंने लोगों से इस पहल को सफ़ल बनाने और Millets के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बात कही. पीएम मोदी ने ‘स्वराज’ दूरदर्शन कार्यक्रम देखने और “अमृत सरोवर” अभियान से जुड़ने की अपील भी की.

सितंबर

पीएम मोदी ने भगत सिंह की जयंती, Surgical Strike, 2023 ‘International Millet Year’, चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलने और भारत में आए चीतों की जानकारी दी. जलवायु परिवर्तन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से तटों को साफ रखने की अपील की. इसके साथ ही Indian Sign Language की Awareness बढ़ाने की बात कही. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि, बीते वर्षों से हमारे त्योहारों के साथ देश में एक नया संकल्प जुड़ गया है. ये संकल्प है –‘Vocal for Local’. 2 अक्टूबर को बापू की जयन्ती के मौके पर हमें इस अभियान को और तेज करने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने लोगों से खादी, handloom, handicraft product और local सामान खरीदने की अपील की.

अक्टूबर

पीएम मोदी ने कहा कि आज Solar Energy एक ऐसा विषय है, जिसमें पूरी दुनिया अपना भविष्य देख रही है. आज हम, सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाले सबसे बड़े देशों में शामिल हो गए हैं. हमारा देश, Solar Sector के साथ ही space sector में भी कमाल कर रहा है, भारत ने एक साथ 36 satellites को अंतरिक्ष में स्थापित किया है. वहीं पीएम मोदी ने ‘जय अनुसंधान’ का आह्वान किया और भारत को भारत का TechEd बनाने की बात भी कही.

नवंबर

पीएम मोदी ने नवंबर 2022 में मन की बात में कहा कि G-20 की अध्यक्षता, हमारे लिए एक बड़ी opportunity बनकर आई है. हमें Global Good, विश्व कल्याण पर focus करना है. चाहे Peace हो या Unity, पर्यावरण को लेकर संवेदनशीलता, या फिर Sustainable Development, भारत के पास, इनसे जुड़ी चुनौतियों का समाधान है. हमने One Earth, One Family, One Future की जो theme दी है, उससे वसुधैव कुटुम्बकम के लिए हमारी प्रतिबद्धता जाहिर होती है. इसके आगे उन्होंने कहा कि आज भारत तेजी से Drone के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, किन्नौर में Drones के जरिए सेब transport किये जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज हर देशवासी किसी-न-किसी क्षेत्र में काम करने का प्रयास कर रहा है.

दिसंबर

25 दिसंबर, 2022 को यानि आज पीएम ने मन की बात में आजादी के 75 वर्ष पूरे करने, इसी वर्ष अमृतकाल के प्रारंभ होने,भारत द्वारा दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मुकाम हासिल करने, भारत द्वारा 220 करोड़ कोविड vaccine का अविश्वसनीय आंकड़ा पार करने के रिकॉर्ड, भारत द्वारा निर्यात का 400 Billion Dollar का जादुई आंकड़ा पार करने का भी जिक्र किया. इसके अलावे पीएम ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को अपनाने, भारत के पहले स्वदेशी Aircraft Carrier INS Vikrant के स्वागत, Space, Drone और Defence Sector में भारत का परचम,Commonwealth Games हो, या हमारी महिला हॉकी टीम की जीत, 2022 यानि हर क्षेत्र में भारत का दमखम को लेकर पीएम ने मन की बात में जिक्र किया.

पीएम ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना के बारे में भी बताया. अगस्त के महीने में चला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का भी पीएम ने जिक्र किया. पीएम ने मन की बात में इस साल भारत को G-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी को लेकर भी बताया. पीएम ने कहा कि आज दुनियाभर में धूमधाम से Christmas का त्योहार भी मनाया जा रहा है. ये Jesus Christ के जीवन, उनकी शिक्षाओं को याद करने का दिन है.

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपयी जी का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर पीएम ने भारत को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अटल जी के योगदान को याद करते हुए नमन किया. पीएम मोदी ने कल 26 दिसम्बर को ‘वीर बाल दिवस’ के तौर पर दिल्ली में साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फ़तेह सिंह जी की शहादत को समर्पित एक कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिलने की भी जानकारी दी.

पीएम ने ब्रेस्ट कैंसर को क्योर करने के मुंबई के Tata Memorial centre के प्रयासों का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने World Ayurveda Congress का भी जिक्र किया. योग, आयुर्वेद और हमारी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से जुड़े हुए ऐसे प्रयासों के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर करने का भी आग्रह किया. पीएम ने बताया कि भारत से Smallpox, Polio और ‘Guinea Worm’ जैसी बीमारियों को कैसे समाप्त करके दिखाया है. ‘कालाजार’ की बीमारी को कैसे देश ने लगभग समाप्त कर दिया. पीएम ने यह भी बताया कि कैसे सबका प्रयास की भावना से, हम, भारत को 2025 तक टी.बी. मुक्त करने के लिए भी काम कर रहे हैं. पीएम मोदी का मां गंगा से अटूट रिश्ता जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि गंगा जल हमारी जीवनधारा का अभिन्न हिस्सा रहा है. ऐसे में सदियों से कल-कल बहती माँ गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है .

उन्होंने बताया कि ‘नमामि गंगे अभियान’ जैसी भारत की पहल को, आज, दुनियाभर की सराहना मिल रही है. पीएम ने पर्यावरण संरक्षण, ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को लेकर भारतवासियों के प्रयास की सराहना की. पीएम ने कला-संस्कृति को पुनर्जीवित करने के mission का भी जिक्र किया. आदिवासी समाज द्वारा बैम्बू से खुबसूरत Products बनाने, सुपारी के रेशे से बने कई unique products international market तक पहुंचाने का भी जिक्र किया. मन की बात के आखिरी में पीएम ने वर्ष 2023 में मिलने की बात कही. साथ ही पीएम ने देशवासियों से कहा कि आप पर्वों को, इन अवसरों का खूब आनंद लीजिये, लेकिन, थोड़ा सतर्क भी रहिए. आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है, इसलिए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है. हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रूकावट भी नहीं पड़ेगी. इसी के साथ, आप सभी को एक बार फिर ढेरों शुभकामनायें.

Share Now

\