भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने पर यशोधरा सिंधिया ने जताई खुशी, कहा- अब शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में होगा सरकार का गठन
यशोधरा सिंधिया ने कहा, मैं आज बहुत खुश हूं. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा, मेरे भतीजे को शुभकामनाएं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीयअध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी ज्वाइन की. बीजेपी में उनकी एंट्री के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की दोनों बुआओं ने उनके इस फैसले पर खुशी जताई और पार्टी में उनका स्वागत किया. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य का स्वागत किया, वहीं यशोधरा सिंधिया (Yashodhara Scindia) ने इसे ज्योतिरादित्य सिंधिया की घर वापसी बताया.
यशोधरा सिंधिया ने कहा, मैं आज बहुत खुश हूं. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार का गठन किया जाएगा. मुझे खुशी है कि मैंने उनके नेतृत्व में काम किया है और मुझे पता है कि हम लोगों के लिए क्या शानदार योजनाएं लाए थे जो आज नहीं हैं. मेरे भतीजे को शुभकामनाएं. यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा, जो माधवराव सिंधिया के लोग थे वो सांस्कृतिक निष्ठा है राजनीतिक निष्ठा नहीं, वो टूटेगी नहीं. हम सब लोग साथ हैं. मैं आज बहुत खुश हूं. यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान ने किया ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी में वेलकम, कहा- 'स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज'
यशोधरा सिंधिया ने जताई खुशी-
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, "आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करतीं. ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं.
वसुंधरा राजे का ट्वीट-
इससे पहले मंगलवार को यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला. साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे,अब मिट गया हर फासला. ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूं.'