पेपर लीक से कांग्रेस की खोज रह गई अधूरी, यूपी में प्रवक्ता पद के लिए दोबारा होगी परीक्षा
आगामी 2019 के चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी की काबिल प्रवक्ताओं की खोज पूरी नहीं हो सकी है. पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पद के लिए फिर से लिखित परीक्षा ली जाएगी.
लखनऊ: आगामी 2019 के चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी की काबिल प्रवक्ताओं की खोज पूरी नहीं हो सकी है. पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पद के लिए फिर से लिखित परीक्षा ली जाएगी. दरअसल कांग्रेस ने राज्य में नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए लखनऊ में एक टेस्ट आयोजित किया था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया.
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने प्रवक्ता पद के लिए लिए आवेदन मांगे है. जिसकी आखिरी तारीख कल यानी 2 जुलाई है. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि प्रवक्ता पद की भर्ती के लिए अबतक 36 नए आवेदन मिले हैं. वहीं खबर है कि इस बार चयन प्रकिया को और पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षा लखनऊ की बजाय दिल्ली में ली जा सकती है.
कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही में आयोजित की गई परीक्षा को कथित तौर पर पार्टी के खुद कार्यकर्ताओं ने लीक किया था. दरअसल आरोप है कि कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रश्न पत्र की तस्वीर ली और इसे व्हाट्सऐप पर डाल दिया. इतना ही नहीं एक नेता गूगल की मदद लेते हुए हुए भी पकड़े गए थे.
बताया जाता है प्रश्न पत्र देखकर कई नेताओं के पसीने छूट गए थे. इस परीक्षा में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़े सवाल पूछे गए थे. परीक्षा में 70 कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया. परीक्षा का परिणाम भी एक सप्ताह में ही घोषित किया जाना था.
बता दें कि पार्टी के मुखिया राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरे जोश से जुटी कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने को लेकर गंभीर हो गई है. पार्टी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने 20 जून को मीडिया विभाग समेत संगठन की चार इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था. इस आदेश के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से कोई भी पार्टी पदाधिकारी अगर बयान देता है तो वह उसकी निजी राय मानी जाएगी.