यूपी: महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य का विवादित बयान, कहा- पाकिस्तान से भी आकर चुनाव लड़े प्रत्याशी, ऐतराज नहीं
केशव देव मौर्य (Photo Credits ANI)

लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान अभी होना बाकी है. लेकिन नेता अभी से ही अपना बयानबाजी शुरू कर दिए है. रविवार को कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) ने एक विवादित बयान दिया. मुरादाबाद में आयोजित के रैली में केशव देव मौर्य ने विवादित बयान देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए महान दल के कार्यकर्ता सिर्फ पंजे का निशान देखेंगे, कांग्रेस का प्रत्याशी बाहर का हो या अंदर, अच्छा हो या बुरा, नहीं देखा जाएगा. भले ही पाकिस्तान से आकर लड़े, महान दल के कार्यकर्ता एकजुट होकर उसे वोट देकर जिताएंगे

बता दें कि उत्तर प्रदेश में महान दल कांग्रेस के गठबंधन में शामिल है. आगामी चुनाव को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस पार्टी और महान दल द्वारा एक संयुक्त रैली का आयोजन किया गया था. जिस रैली में स्टेज पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के मौजूदगी में उन्होंने इस तरफ का विवादित बयान दिया. केशव देव मौर्य यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में सपा और बसपा का गठबंधन भी बीजेपी के इशारों पर हुआ है. गठबंधन के पर्दे के पीछे बीजेपी है.

गौरतलब हो कि महान दल 2009 और 2014 के चुनाव में कांग्रेस गठबंधन में शामिल रही है. 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस के साथ है. लेकिन एक तरफ जहां पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा देश पाकिस्तान का नाम भी लेना पसंद कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस के गठबंधन में शामिल महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य का यह बयान कांग्रेस पार्टी की मुश्किल बढ़ा सकती है.