Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सिवनी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों को सरकारी नौकरी देने की बजाय अनुबंध पर काम देती है, जबकि भारत सरकार में 30 लाख रिक्तियां हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे. किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिलेगा. हम कानूनी तौर पर एमएसपी लागू करेंगे.
ये भी पढ़ें: VIDEO: वरुण एक अच्छे सांसद रहे हैं, उनका भविष्य उज्ज्वल ही होगा; बेटे का टिकट कटने पर बोलीं मेनका गांधी
बीजेपी पर भड़के कांग्रेस नेता राहुल गांधी:
#WATCH | Seoni, MP: Congress leader Rahul Gandhi says, "...The Govt of India has 30 lakh vacancies. The people in the BJP don't give them to you. They give you work on contract but don't give you govt jobs. We will grant you 30 lakh govt jobs as our first step after the formation… pic.twitter.com/ls6zjhTPQF
— ANI (@ANI) April 8, 2024
बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी का मतलब मूल मालिक है. देश के धन, जल, जंगल और जमीन पर सबसे पहले आदिवासियों का अधिकार होना चाहिए, लेकिन भारत की सबसे बड़ी कंपनियों का कोई भी मालिक आदिवासी नहीं है.