Haryana Exit Poll Results 2024: क्या कुमारी शैलजा बनेंगी हरियाणा की मुख्यमंत्री, इस सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय माना जा रहा है, क्योंकि अधिकतर एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की है. हालांकि, एजेंसियों के ये एग्जिट पोल अंतिम नतीजे नहीं हैं. 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद ही आखिरी नतीजे सामने आएंगे.
Haryana Exit Poll Results 2024: हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय माना जा रहा है, क्योंकि अधिकतर एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की है. हालांकि, एजेंसियों के ये एग्जिट पोल अंतिम नतीजे नहीं हैं. 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद ही आखिरी नतीजे सामने आएंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कहा है कि पार्टी राज्य में एक आरामदायक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. जब उनसे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, “यह सबकी आकांक्षा होती है, लेकिन निर्णय विधायक दल और हाईकमान द्वारा ही लिया जाएगा।”
कुमारी सैलजा ने भी संकेत दिया है कि कांग्रेस नेतृत्व इस बार मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम पर विचार कर सकता है. सैलजा ने कहा, “विचार-विमर्श के दौरान वरिष्ठता और पार्टी में योगदान जैसे पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा.”
एग्जिट पोल्स की बात करें तो इंडिया टुडे-सी वोटर ने कांग्रेस को 50-58 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है, जो बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार कर रही हैं. वहीं, बीजेपी को 20-28 सीटें मिलने का अनुमान है, जो 2019 में मिली 40 सीटों की तुलना में काफी कम है. दैनिक भास्कर ने कांग्रेस को 44 से 54 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि बीजेपी को 15-29 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक-मैट्रिज के अनुसार, कांग्रेस को 55-62 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को सिर्फ 18-24 सीटें ही मिलने का अनुमान है. रेड माइक-डेटांश के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 50-55 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी 20-25 सीटों पर सिमट सकती है. वहीं, ध्रुव रिसर्च के सर्वे में भी कांग्रेस को 50-64 सीटों के बीच और बीजेपी को 22-32 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
कुल मिलाकर, सभी एग्जिट पोल्स कांग्रेस को एक बड़ी जीत की ओर इशारा कर रहे हैं. अब देखना यह है कि 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजे इन भविष्यवाणियों को कितना सही साबित करते हैं.