VIDEO: 'घर वापसी करने वालों को देंगे ₹3000 महीना': प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी), संगम स्नान के बाद दिया विवादित बयान

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पहले वसीम रिजवी) ने आज, मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान किया. स्नान के बाद उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे एक संगठन बना रहे हैं.

Photo-@ManojSh28986262/X

Wasim Rizvi Jitendra Narayan Tyagi News: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पहले वसीम रिजवी) ने आज, मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान किया. स्नान के बाद उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे एक संगठन बना रहे हैं, जो इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाने वालों को हर महीने 3000 रुपये देगा. इसके अलावा उनके कारोबार में मदद करेगा. त्यागी ने कहा, "आज संगम स्नान करके मुझे अपार खुशी मिली. मैं सभी मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि वे कट्टरपंथ को छोड़कर सनातन धर्म अपनाने पर विचार करें. हमारा संगठन उन्हें पूरी मदद देगा."

इस बयान के बाद त्यागी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

ये भी पढें: Hate Speech Case: भड़काऊ भाषण के आरोप में कोर्ट ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को 14 दिन की रिमांड पर भेजा

महाकुंभ में पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी)

इस्लाम छोड़कर अपनाया था सनातन धर्म

बता दें, वसीम रिजवी ने करीब 3 साल पहले सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया था. डासना देवी मंदिर के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि ने उनका शुद्धिकरण किया और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी नाम दिया. धर्म परिवर्तन के बाद उन्होंने कहा था, "जब मुझे इस्लाम से निकाल ही दिया गया, तो यह मेरा अधिकार है कि मैं कौन सा धर्म अपनाऊं. मैंने सनातन को चुना क्योंकि यह दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म है."

कट्टरपंथ छोड़ने की अपील

त्यागी ने कहा कि कट्टरपंथ और जिहादी मानसिकता को छोड़कर जो भी लोग सनातन धर्म अपनाना चाहते हैं, उनका संगठन उनका खुले दिल से स्वागत करेगा. उन्होंने महाकुंभ की पवित्र भूमि से मुसलमानों से सनातन धर्म की ओर लौटने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें इससे आध्यात्मिक और सामाजिक लाभ मिलेगा.

Share Now

\