आईएनएक्स मामले में पी. चिदंबरम की सुनवाई से पहले पत्नी नलिनी और बेटे कार्ति पहुंचे अदालत

पी चिदंबरम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकीलों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी नलिनी और पुत्र कार्ति आईएनएक्स मीडिया मामले में सुनवाई से पहले अदालत परिसर पहुंचे. अधिवक्ता-कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, विवेक तन्खा और डी कृष्णन-सहित अन्य भी अदालत परिसर पहुंचे. ईडी ने भी 2018 में उनके खिलाफ इस सिलसिले में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया था.

पी चिदंबरम के बेटे, बहु और पत्नी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली : पी चिदंबरम (P. Chidambar) का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकीलों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी नलिनी और पुत्र कार्ति आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई से पहले बृहस्पतिवार को यहां राउज एवेन्यू अदालत परिसर पहुंचे. पूर्व वित्त मंत्री को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था. कांग्रेस पार्टी के नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता-कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, विवेक तन्खा और डी कृष्णन-सहित अन्य भी अदालत परिसर पहुंचे.

सीबीआई ने चिदंबरम को यहां बुधवार रात जोर बाग इलाके में स्थित उनसे आवास से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से उनका संरक्षण दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा हटाये जाने और उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें : INX Media Case: पी चिदंबरम को CBI ने जिस बिल्डिंग में रखा है, कभी उसके उद्घाटन में हुए थे शामिल

अधिकारियों ने बताया कि चिदंबरम (73) को बुधवार रात सीबीआई मुख्यालय के अतिथि गृह में रखा गया. सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर पूछताछ शुरू होने से पहले उन्हें नाश्ता दिया गया. उन्होंने बताया कि चिदंबरम को बृहस्पतिवार को ही विशेष सीबीआई अदालत ले जाया जाएगा, जहां जांच एजेंसी द्वारा उनकी 14 दिनों की हिरासत मांगे जाने की संभावना है.

चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने में बरती गई कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने 15 मई 2017 को उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके बाद, ईडी ने भी 2018 में उनके खिलाफ इस सिलसिले में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया था.

Share Now

\