उत्तर प्रदेश: एसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा- बीजेपी का कोरोना की मुफ्त वैक्सीन का वादा सिर्फ बिहार के लिए क्यों
अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 23 अक्टूबर: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के घोषणापत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घोषणा उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में क्यों नहीं की गई है?

अखिलेश ने ट्वीट के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "आज देश की सत्ताधारी बीजेपी बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों को कोरोना का टीका मु़फ्त लगवाएगी. ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की गई? ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में बीजेपी को देगी."

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा-कोई चेहरा नहीं इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया संकल्प पत्र

सपा प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "बिहार के चुनाव में कश्मीर-कथा बांचने वाले स्टार प्रचारक जी से कोरोना की मार झेलने वाला अपना उत्तर प्रदेश तो संभल नहीं रहा है और दुनियाभर को वो सीख दे रहे हैं. आर्थिक बदहाली, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से 365 दिनों त्रस्त रहने वाली जनता को ये 370 के फायदे गिना रहे हैं."