Bihar Lok Sabha Election 2024 Result: बिहार लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग घोषित हो चुके हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, बिहार में 30 सीटों पर एनडीए या तो जीत चुकी है या आगे है. इसमें JDU की 12, BJP की 12 और LJP (रामविलास) की 5 सीटें शामिल हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन 9 सीटों पर आगे चल रहा है. इनमें आरजेडी 4, सीपीआई माले 2 और कांग्रेस 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, ऐसे में सरकार बनाने को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों अलर्ट हो गए हैं.
यहां देखें- बिहार की किस सीट से कौन हारा और कौन जीता
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर नीतीश कुमार को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की. जेडीयू ने भी स्पष्ट किया है कि नीतीश एनडीए में ही रहेंगे. इस बीच LJP (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने NDA नहीं छोड़ने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को उनका बिना शर्त समर्थन रहेगा.