लोकसभा चुनाव 2019: रॉबर्ट वाड्रा की कांग्रेस में एंट्री पर बोले राज बब्बर- उन्हें पार्टी में आने से कौन रोकेगा
राज बब्बर व रॉबर्ट वाड्रा (Photo Credits ANI)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दामाद रॉबर्ट वाड्रा राजनीति में इंटी करेंगे इसके बारे में उनकी तरफ से फिलहाल कोई अधिकारिक रूप से बयान नहीं आया है. लेकिन उन्होंने बीच के दिनों में इतना जरूर कहा था कि उनके खिलाफ चल रहे मामले खत्म के बाद लोगों की सेवा करने के बारे में वे जरूर सोचेंगे. इस बीच रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर (Raj Babbar) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि अगर वाड्रा राजनीति में आने चाहेंगे तो पार्टी उनके बारे में जरूर चाहेगी कि वो परिवार का हिस्सा बनें.

दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश में रैली कर रहे थे. जब मीडिया ने राज बब्बर से रॉबर्ट वाड्रा को राजनीती में आने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया कि यदि वे पार्टी में आना ही चाहेंगे तो उन्हें पार्टी में शामिल होने से कौन मना करेगा. राज बब्बर का यह बयान इस बात का इशारा करता है कि आने वाले दिनों में रॉबर्ट वाड्रा राजनीति में कदम रख सकते हैं. यह भी पढ़े: राजनीति से जुड़ने का रॉबर्ट वाड्रा ने दिए संकेत, कहा- करना चाहता हूं लोगों की सेवा

वहीं इस दौरान जब राज बब्बर से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लोग प्रियंका गांधी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. जिस दिन वो चुनावी राजनीति में उतरने का फैसला करेंगी, लोग उनका स्वागत करेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. जिसमें  पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाने के बाद बाद 18,  23, 29 अप्रैल के बाद 6 ,12, 19 मई वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जायेगी.

'