
Manik Saha Tripura New CM: त्रिपुरा की राजनीति में शनिवार को दोपहर बाद उस समय अचानक से खलबली मच गई. जब दिल्ली से वापस लौटने के बाद राज्य के सीएम बिप्लब देब ने अचानक ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को सौंपा. उनका इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर भी कर गया. इसके बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें शुरू हो गईं कि राज्य का अगला सीएम कौंन होगा. लेकिन कुछ ही समय बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक में माणिक साहा के नाम की मुहर लगी. जानते है कि माणिक साहा (Manik Saha) कौन है. जिनके ऊपर भारतीय जनता पार्टी ने बिप्लब देब के इस्तीफे के बाद भरोसा जताते हुए राज्य की कमान सौंपी हैं.
माणिक साहा का जन्म 1953 में त्रिपुरा में हुआ है. वे फिलहाल 69 साल के हैं. वे पेशे से दंत चिकित्सक हैं. साहा साल 2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, जिसके बाद 2020 में उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. फिलहाल वे राज्यसभा के सांसद है. जानकारी के अनुसार साहा त्रिपुरा क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. राजनीति में कदम रखने से पहले माणिक साहा त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते थे.
बता दें कि त्रिपुरा के सीएम बिप्लव कुमार देब ने गुरुवार को अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने के बाद शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद देब ने कहा कि पार्टी आलाकमान के कहने पर मैंने यह फैसला लिया. भाजपा नेता बिप्लब कुमार देब करीब चार साल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री रहे. त्रिपुरा में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को शानदार जीत मिली थी, जिसके बाद देब को मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन को पांच साल पूरा करने से पहले ही बीजेपी ने उन्हें हटा दिया.
देब को जहां चुनाव से पहले सीएम पद की कुर्सी जाने को लेकर दुख होगा. वहीं त्रिपुरा में एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में माणिक साहा को सीएम पद की कुर्सी मिल जाना किसी बड़े जिम्मेदारी से कम नहीं हैं.