Leader of the Opposition Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के पास क्या पावर होगी और उन्हें कौन-सी सुविधाएं मिलेगीं? यहां जाने सबकुछ

इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में प्रतिपक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है. राजीव गांधी, सोनिया गांधी के बाद नेता प्रतिपक्ष बनने वाले राहुल, गांधी परिवार के तीसरे सदस्य हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद आखिर राहुल गांधी के पास क्या पावर होगी और उन्हें कौन-सी सुविधाएं मिलेगीं?

Credit - ANI

Leader of the Opposition Rahul Gandhi: इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार रात खड़गे के घर हुई इंडिया ब्लॉक की बैठक के बाद ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के इस फैसले के बारे में सूचित करते हुए लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब को पत्र भेजा है.

बता दें, राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली है. राजीव गांधी, सोनिया गांधी के बाद नेता प्रतिपक्ष बनने वाले राहुल, गांधी परिवार के तीसरे सदस्य हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद आखिर राहुल गांधी के पास क्या पावर होगी और उन्हें कौन-सी सुविधाएं मिलेगीं?

ये भी पढें: Rahul Gandhi News: सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट में आज राहुल गांधी की पेशी, मानहानि से जुड़ा है मामला

नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के पास क्या पावर होगा?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के पास एक सांसद के अलावा कई अन्य शक्तियां भी आ जाएंगी. वह वह उस कमेटी का हिस्सा बन जाएंगे, जो सीबीआई के डायरेक्टर, सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर, मुख्य सूचना आयुक्त, 'लोकपाल' या लोकायुक्त, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के चेयरपर्सन और भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ती करती है. इन सभी की नियुक्तियों में राहुल गांधी की भी सहमति लेनी होगी. इनके अलावा राहुल गांधी संसद की मुख्य समितियों में भी शामिल होंगे. वह सरकार के कामकाज की लगातार समीक्षा कर सकेंगे.

नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी को भी कैबिनेट मंत्रियों के समान ही सरकारी बंगला अलॉट किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें मुफ्त हवाई यात्रा, रेल यात्रा, सरकारी गाड़ी और अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी.

Share Now

\