पश्चिम बंगाल: आसनसोल में फिर भिड़े बीजेपी-TMC कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

शुक्रवार को भी आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस ने यहां भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया.

आसनसोल में फिर भिड़े बीजेपी-TMC कार्यकर्ता (Photo Credits- ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव के दौरान से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी और टीएमसी के बीच लगातार तनातनी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को भी आसनसोल (Asansol) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस ने यहां भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया. झड़प के लिए बीजेपी के 13 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. कट मनी के मसले पर आसनसोल नगर निगम कार्यालय के बाहर बीजेपी द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था.

आसनसोल के मेयर और टीएमसी नेता जे तिवारी (J Tiwari) ने कहा, ' बीजेपी यहां मुझपर हमला करने के इरादे से आए थे लेकिन निगम के दरवाजे को भी छू नहीं पाए.' तिवारी ने बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा अगर आप बीजेपी के बंदर हैं तो हम आसनसोल में आपके लिए पिंजरा तैयार कर चुके हैं, हम बंदरों को कैद में रखने की क्षमता रखते हैं.

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पश्चिम बंगाल का नाम बांग्ला करने की प्रक्रिया तेज करने का किया अनुरोध

बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय से ही आसनसोल पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के लिए जंग का मैदान बना हुआ है. यहां आए दिन बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत होती रहती है. आसनसोल बीजेपी का गढ़ है और लोकसभा के प्रमुख क्षेत्रों में से एक है. यहां से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सांसद हैं.

Share Now

\