कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने एक बार फिर ममता सरकार (Mamata Govt) पर हमला बोला है. राज्यपाल ने कहा कि बंगाल में डर का माहौल है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में डर का माहौल ऐसा है कि डर के बारे में बात करने से भी लोग डरते हैं. बंगाल में लगातार बिगड़ती जा रही कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक अधिकार खत्म हो गए हैं. राज्यपाल ने कहा, यह दुखद है कि पश्चिम बंगाल जैसे संस्कृति संपन्न राज्य में इस तरह से डर का माहौल है. यह चिंता का विषय है और इसे तत्काल खत्म किया जाना चाहिए.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्वतंत्रता, लोकतंत्र, संवैधानिक नियमों के पालन और कानून के शासन का मतलब होता है भय से मुक्ति, लेकिन दुर्भाग्य से पश्चिम बंगाल में लोग भय मुक्त नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यहां डर इस कदर है कि लोग डर के बारे में बात करने से भी डरते हैं. धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र और कानून का शासन भय से मुक्ति देता हैं. बंगाल के लोग जल्द से जल्द भी से मुक्त होने चाहिए. West Bengal: नीतीश कुमार बोले- वहां हमारी पार्टी का अलग विंग है, चुनाव पर जल्द लेंगे निर्णय.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा, हमें शांति के लिए काम करना चाहिए. कानून के हिसाब से चुनाव हो. उसके लिए 2-3 चीजें बहुत जरूरी है. न डर हो, न हिंसा हो और सरकारी अधिकारियों को राजनीतिक कार्यकर्ताओं की तरह काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, राज्य में डर और हिंसा का खत्म होना बेहद जरूरी है.
पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. ममता बनर्जी का कार्यकाल 26 मई 2021 को खत्म हो रहा है. इस चुनाव में BJP और TMC के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. चुनाव के पहले बीजेपी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.