West Bengal Assembly Elections 2021: ममता बनर्जी ने BJP की ली चुटकी, कहा- वोटिंग के दिन जनता बनाएगी 'अप्रैल फूल'

ममता बनर्जी ने ली चुटकी, कहा- वोटिंग वाले दिन जनता बीजेपी को बनाएगी 'अप्रैल फूल'

ममता बनर्जी (Photo Credits ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर टीएमसी और बीजेपी के बीच बयान-बाजी का सिलसिला जारी है. चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी दंभ भर रही है कि टीएमसी ने पिछले पांच साल में कुछ नहीं किया सिर्फ राज्य में हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं. वही टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) फिर से सत्ता में वापसी का दावा कर रही है. मंगलवार को नंदीग्राम (Nandigram) पहुंची ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ चुनावी चुटकी ली है. उन्होंने कहा बीजेपी कुछ भी कर ले जनता वोटिंग के दिन बीजेपी को अप्रैल फूल (April Fool) बनाएगी.

दरअसल कल यानी बुधवार को ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले नंदीग्राम मंगलवार को पहुंची थी. वहा पर उनका मंगलवार को अलग-अलग रूप देखने को मिला. नंदीग्राम में पहले वे एक मंदिर में जाकर पूजा पाठ किया. इसके बाद एक मजार पर जाकर जीत को लेकर दुआ की. वहीं नंदीग्राम में आयोजित एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने चंडी पाठ भी किया. ममता बनर्जी ने कहा कि लोग यह जान लें कि मैं रोजाना सुबह चंडी पाठ करती हूं. मैं हिंदू परिवार की बेटी हूं. मेरे खिलाफ हिंदू कार्ड न खेलें. मैं अपने विरोधियों को चंडी पाठ पढ़ने की चुनौती देती हूं. यह भी पढ़े: West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में रैली के दौरान किया चंडी पाठ- देखें वीडियो

चुनाव के इस माहौल में नंदीग्राम में ममता बनर्जी का एक और रूप देखने को मिला. मतदाताओं को लुभाने के लिए ममता बनर्जी नंदीग्रम के चाय के दुकान पर जा पहुंची. जहां पर उन्होंने चाय को खुद अपनी हाथों से छानकर लोगों को पिलाई.

हालांकि बीजेपी ने ममता बनर्जी के इस रूप पर तंज कसा हैं. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है 10 साल तक राज्य की सीएम रहने के बाद ममता बनर्जी को खुद हिंदू बताने के लिए चंडीपाठ करने की जरूरत पड़ रही है. जबकि उन्हें अपने विकास कार्यों के बारे में जनता को बताना चाहिए. लेकिन वे विकास कार्य को ना बताकर चंडी पाठ कर रही हैं.

Share Now

\
\