West Bengal: TMC ने नाराज सांसद शताब्दी रॉय को मनाया, अब नहीं जाएंगी दिल्ली
शताब्दी रॉय ने शुक्रवार को अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे टीएमसी छोड़कर कहीं नहीं जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कल दिल्ली नहीं जा रही हूं. मैं टीएमसी के साथ ही रहूंगी.'
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के टीएमसी से नाता तोड़ कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इस बीच अब टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय (Satabdi Roy) के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई. लेकिन फिलहाल टीएमसी ने शताब्दी रॉय को मना लिया है. शताब्दी रॉय ने शुक्रवार को अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे टीएमसी छोड़कर कहीं नहीं जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कल दिल्ली नहीं जा रही हूं. मैं टीएमसी के साथ ही रहूंगी.'
शताब्दी रॉय ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, पार्टी में जो भी समस्याएं हैं, उन सभी को उन्हें उठाना चाहिए. यदि पार्टी में 10 लोग कोई समस्या उठाते हैं, तो पार्टी को इसे हल करना चाहिए. शताब्दी रॉय के इस बयान के बाद यह तो साफ हो गया है कि TMC के बड़े नेता उन्हें मनाने में कामयाब रहे हैं और वह फिलहाल पार्टी को नहीं छोड़ रही है. कैलाश विजयवर्गीय बोले- TMC के 41 विधायकों की सूची है, जो बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं.
क्या बोलीं शताब्दी रॉय:
अभिषेक बनर्जी से मुलाकात के बाद शताब्दी रॉय ने कहा, मेरी समस्या मैंने अभिषेक जी को बताई. उनसे बात करके मुझे संतुष्टी मिली कि सही बात हो रही है, सही काम होगा, मैं जैसे चाहती हूं वैसे हो सकता है. इसी की जरूरत थी. उन्होंने कहा,यही समय है, जिनको TMC से प्यार है, वो TMC के साथ रहेंगे.
गौरतलब है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी एक-एक कर उनसे दूर होते जा रहे हैं. हाल ही में शुभेंदु रॉय सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता टीएमसी का दामन छोड़ चुके हैं. ऐसे में शताब्दी रॉय को मना कर TMC ने भी दिखा दिया है कि इस चुनावी उठापठक में पार्टी भी पूरा जोर लगाने को तैयार है. बाता दें कि शताब्दी रॉय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पार्टी से नाराजगी जताई थी.