West Bengal Assembly Election 2021: कैलाश विजयवर्गीय बोले- TMC के 41 विधायकों की सूची है, जो बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं
कैलाश विजयवर्गीय ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोलकाता:- पश्चिम बंगला विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) अब करीब है. ऐसे कुर्सी पाने के लिए पार्टियों के अक्सर नेताओं का आना और जाना शुरू हो जाता है. बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच ठनी हुई है. एक तरफ कुर्सी को वापस हासिल करने के उद्देश्य मैदान में टीएमसी (TMC) के साथ ममता बनर्जी उतरी हैं. तो दूसरी तरफ बीजेपी मिशन 200 को फतेह करने की कवायद में जुट गई है. इस बीच ममता बनर्जी की पार्टी को बड़ा झटका भी लगा है. दरअसल उनकी पार्टी के कई नेता अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस बीच बीजेपी दावा कर रही है. अभी कई और नेता हैं जो टीएमसी को छोड़कर बीजेपी में आना चाहते हैं.

इसी बीच श्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी को लेकर एक बयान दिया है. जिसके बाद ममता बनर्जी के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि मेरे पास 41 विधायकों की सूची हैं, वे बीजेपी में आना चाहते हैं. मैं उन्हें बीजेपी में शामिल करूं तो बंगाल में सरकार गिर जाएगी. हम देख रहे हैं कि किसे लेना है और किसे नहीं. अगर छवि खराब है किसी की तो हम नहीं लेंगे, सबको लग रहा है ममता बनर्जी की सरकार जा रही है.

ANI का ट्वीट:-

बता दें कि ऐसा नहीं पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने बात सिर्फ बीजेपी के नेता ही नहीं कह रहे हैं. ऐसा दावा टीएमसी के नेता भी कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले राज्य के खाद्य और आपूर्ति मंत्री ने यह दावा कर कहा था कि टीएमसी में जल्द ही बीजेपी के 6-7 सांसद शामिल होंगे. गौरतलब हो कि 2016 के पश्चिम बंगाल चुनावों में, तृणमूल ने अपना बहुमत बरकरार रखा था और 211 सीटें जीती थीं। विधानसभा में कुल 294 सीटें हैं.