Amit Shah in West Bengal: मिशन बंगाल पर गृहमंत्री अमित शाह, कार्यकर्ताओं से कहा-दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा
अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 5 नवंबर. कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के बीच गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) मिशन बंगाल (Missin Bengal) के लिए जुट गए हैं. इसी के चलते आज से वो दो दिवसीय पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. इसी कड़ी गृहमंत्री अमित शाह गुरूवार को बांकुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देकर मेरे 2 दिन के बंगाल के दौरे की शुरुआत हुई है, बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर जनआक्रोष दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है. शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी.

अमित शाह ने कहा कि जिस प्रकार के दमन का चक्र, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ममता सरकार ने चलाया है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ममता सरकार का आखिरी समय आ गया है और आने वाले दिनों में यहां भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है. यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल बीजेपी में बड़ा फेरबदल, प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटाए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते

BJP का ट्वीट-

अमित शाह ने कहा कि जिस प्रकार के दमन का चक्र, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ममता सरकार ने चलाया है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ममता सरकार का आखिरी समय आ गया है और आने वाले दिनों में यहां भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है.

वहीं गृहमंत्री ने आगे कहा कि बंगाल के युवाओं को नौकरी, बंगाल के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेक दीजिए. भाजपा को एक मौका बंगाल में दीजिए, हम आने वाले दिनों में यहां पर सोनार बांग्ला की रचना करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में भरसक प्रयास करेंगे.