पश्चिम बंगाल: विधानसभा भवन के दरवाजे बंद मिलने पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ नाराज, राजभवन इस बात को सिरे से किया खारिज

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरुवार को तब नाराज हो उठे, जब पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्य विधानसभा भवन पहुंचने पर उन्हें विधानसभा के दरवाजों पर ताला लगा मिला. सदन को संबोधित करने या अन्य विशेष मौकों पर जब राज्यपाल विधानसभा जाते हैं तो उनके लिए निर्धारित खास गेट परंपरागत रूप से खुले होते हैं.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Photo Credits: IANS)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) गुरुवार को तब नाराज हो उठे, जब पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्य विधानसभा भवन पहुंचने पर उन्हें विधानसभा के दरवाजों पर ताला लगा मिला. सदन को संबोधित करने या अन्य विशेष मौकों पर जब राज्यपाल विधानसभा जाते हैं तो उनके लिए निर्धारित खास गेट परंपरागत रूप से खुले होते हैं. लेकिन गुरुवार को इन गेट्स पर ताले लटके हुए थे. राज्यपाल बंद गेट्स के सामने कुछ देर खड़े रहने के बाद दूसरे गेट से चलकर विधानसभा के अंदर गए.

राज्यपाल का यह दौरा विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के मंगलवार को सदन की कार्यवाही दो दिनों के लिए स्थगित किए जाने की अभूतपूर्व कार्रवाई के बाद हुआ है. बनर्जी ने कहा कि सदस्यों के सामने पेश किए जाने वाले विधेयकों को अभी तक धनकड़ की मंजूरी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी पर लगाया इल्जाम, कहा- CM ने मुझे कहा तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त

विधानसभा की घोषणा के बाद राजभवन ने किसी भी प्रकार की देरी की बात को खारिज कर दिया और कहा कि लंबित विधेयक संबंधित विभाग से मिले अधूरे इनपुट या प्रतिक्रिया के कारण लंबित हैं. राज्यपाल ने इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि वे गुरुवार को विधानसभा आएंगे.

Share Now

\