West Bengal: पीएम मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर, TMC प्रमुख ममता बनर्जी पर एक के बाद एक किये कई हमले

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर, ममता बनर्जी पर एक के बाद एक किये कई हमले

पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी (PM Modi) रविवार को राज्य के दौरे पर है. बंकुरा में आयोजित एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर एक के बाद एक कई हमले किये. उन्होंने कहा, बंगाल की जनता ने यह ठान लिया है कि 2 मई को दीदी यानी ममता बनर्जी की विदाई होगी और बंगाल के विकास और गौरव को बढ़ाने के लिए बीजेपी की सरकार आ रही है. बीजेपी एक ऐसी सरकार लाएगी जो गरीबो की सेवा करने, गरीबो की परेशानियों का दूर करने, गरीबों के एक-एक पैसा गरीबो तक लाएगी.

पीएम मोदी ममता बनर्जी पर हमला करते हुए यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ममता बनर्जी आपने अपना ये असली चेहरा दस साल पहले दिखा दिया होता तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती. अगर ये हिंसा, ये अत्याचार ही करना था तो आपने मां-माटी-मानुष की बात क्यों की?. प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार हर घर जल पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है. हमने सैकड़ों करोड़ रुपये बंगाल सरकार को दिया है. परन्तु यहां की बहन-बेटियां बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं. नल कहां है दीदी? जल कहां है दीदी? यहां खेतों में पानी क्यों नहीं है दीदी. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में बोले पीएम मोदी, गरीब लोगों को सरकारी अस्पतालों में COVID-19 का टीका मुफ्त में लगाने का प्रबंध किया

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल से पहले रविवार को असम के बोकाहाट में रैली को संबोधित किया है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, राज्य में दूसरी बार बीजेपी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनने की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि असम का विकास भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ही कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अब ये तय हो गया है- असम में दूसरी बार भाजपा सरकार बनेगी. (इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\