मतदान से पहले TMC नेता के घर पर EVM मिलने से बंगाल की सियासत में उबाल, बीजेपी ने लगाया गंभीर आरोप, सत्तारूढ़ पार्टी ने किया इनकार
प्रतिकात्मक तस्वीर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. मतदान से पहले राज्य के हावड़ा जिले में टीएमसी के एक नेता के घर पर चार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और लगभग इतनी ही संख्या में वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन मिलने से हड़कंप मच गया. इस मामले में एक चुनाव अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. उधर, इस मामले को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोला है. West Bengal Assembly Elections: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 31 सीटों के लिए मतदान

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा “उलुबेरिया में टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से 4 ईवीएम और 4 वीवीपैट मशीन जब्त हुए हैं. ये मशीन इलेक्शन ड्यूटी पर रखी कार से आए थे. आज वहां चुनाव है इसलिए चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई कर उस मशीन को उपयोग न करने को कहा है, संबंधित अधिकारी को सस्पेंड किया है.”

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा “इसमें जांच होने की आवश्यकता है इसलिए हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि वो खुद इसकी जांच करे और कड़ी कार्रवाई करे क्योंकि ये चुनाव प्रक्रिया के साथ एक तरह से धांधली है.”

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना उलुबेरिया उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के तुलसीबेरिया गांव की है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आज तड़के टीएमसी नेता के घर के बाहर चुनाव आयोग का स्टीकर लगा एक वाहन देखा जिसके बाद उन्होंने विरोध शुरू कर दिया. अधिकारी ने बताया कि उसके बाद मालूम चला कि खंड 17 के अधिकारी तपन सरकार ईवीएम के साथ टीएमसी नेता के घर पर गए थे. उन्होंने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट जब्त कर लिए गए हैं और अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने बताया, “चार मशीनों का आज के मतदान में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. हमने जिला निर्वाचन अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है.” खंड अधिकारी ने दावा किया कि वह इलाके में बहुत देर से पहुंचा और मतदान केंद्र बंद मिला जिसके बाद उसने रात अपने रिश्तेदार के घर पर ठहरने का फैसला किया क्योंकि उसके पास दूसरा कोई सुरक्षित स्थान रुकने के लिए नहीं था.

बीजेपी प्रत्याशी चिरन बेरा ने आरोप लगाया कि यह घटना चुनाव में धांधली करने की टीएमसी की योजना का हिस्सा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “यह टीएमसी की पुरानी आदत है. पुरानी आदतें छोड़ने में वक्त लगता है. उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया जो उनकी मंशा को दिखाता है.” गड़बड़ी का आरोप लगा रहे स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय बलों की बड़ी टीम को इलाके में तैनात करना पड़ा है. सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है. वहीं तीसरे चरण के तहत इलाके में मतदान चल रहा है.