कोलकाता:- पश्चिम बंगाल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं. सूबे सियासी हलचल तेज हो गई है. टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई बीजेपी में शामिल हो गए. जो किसी झटके से कम नहीं है. ऐसे एक बार फिर से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार को झटका लग सकता है. दरअसल बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री और टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय (Shatabdi Roy) को लेकर अटकलों का बाजार गरम हो गया है. माना जा रहा है कि शताब्दी रॉय टीएमसी को छोड़ सकती है. शताब्दी रॉय अब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बेहद करीबी मानी जाती रही हैं. लेकिन अब उनके भी पार्टी खबरें तेज हो गई हैं.
बता दें कि शताब्दी रॉय के फैन पेज से पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है, कई बार लोग मुझसे लोग पूछते हैं कि मैं पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में क्यों नहीं नजर आती हैं. मुझे अपने लोगों के साथ रहना पसंद है. मुझे हर जगह जाना पसंद है लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोग मेरा आना पसंद नहीं करते हैं. मुझे पार्टी के कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती है. अगर मैं कोई अब बड़ा फैसला करती हूं तो शनिवार 16 जनवरी 2021 दोपहर 2 बजे तक सूचित करूंगी. West Bengal Assembly Election 2021: कैलाश विजयवर्गीय बोले- TMC के 41 विधायकों की सूची है, जो बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं.
गौरतलब हो कि बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री और टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने साल 2009 में बीरभूम से लोकसभा चुनाव लड़ी थी. इस सीट से शताब्दी रॉय को जीत मिली थी. इसके बाद टीएमसी ने एक बार फिर से शताब्दी रॉय पर भरोसा किया और साल 2014 और 2019 में भी मैदान में उतारा. जहां पर एक बार फिर से शताब्दी रॉय ने जीत कर के अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवा दिया. इसके अलावा शताब्दी रॉय बंगाली सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्देशक भी हैं. दो बार बीजेएफए सम्मान भी शताब्दी रॉय को मिल चुका है.