West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जाने वालें नेताओं का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बुधवार को टीएमसी को एक साथ चार बड़े झटके लगे हैं. विधाननगर मेयर इन काउंसिल देवाशीष जाना (Debasish Jana) के साथ आसनसोल (Asansol) के तीन पार्षदों ने एक साथ टीएमसी को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं एक दिन पहले पश्चिम बर्धमान जिले के पंडावेश्वर से दो बार के पार्टी विधायक और आसनसोल (Asansol) के पूर्व महापौर जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari) बीजेपी में शामिल हो गए.
जितेंद्र तिवारी ने पिछले साल दिसंबर महीने में तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने के बाद टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था. उस समय वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होना चाहते थे. लेकिन पार्टी में शामिल नही किया गया था. जिसके चलते वे मायूस हो गए थे. वही हुगली जिले के श्रीरामपुर में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश प्रमुख दिलीप घोष की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. यह भी पढ़े: West Bengal: टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल, अमित शाह बोलें- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी ममता दीदी
West Bengal: Three TMC Councillors from Asansol and Bidhannagar Mayor-in-council Debasish Jana, joined BJP today in Kolkata. pic.twitter.com/Q5BKHMs4DY
— ANI (@ANI) March 3, 2021
इन पार्षदों से पहले ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इन नेताओं में पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी, पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी, पूर्व विधायक वैशाली डालमिया समेत पार्टी के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. टीएमसी से एक बाद के नेताओं का जाना ममता बनर्जी के लिए नुकसान दे साबित हो सकता है. ऐसा राजनीति के जानकारों का कहना है.