कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद सौमित्र खान (Saumitra Khan) की पत्नी सुजाता मंडल खान (Sujata Mandal Khan) ने बीजेपी खेमे को छोड़कर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गईं. उनका दावा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने पति को जिताने के लिए कई जोखिम उठाने के बावजूद उन्हें वाजिब पहचान नहीं मिली. उधर, टीएमसी में शामिल होने के कारण बीजेपी नेता सौमित्र ने पत्नी को तलाक देने की बात कही है. वह जल्द ही सुजाता को तलाक का नोटिस भेजने वाले है.
एक संवाददाता सम्मेलन में टीएमसी के पूर्व नेता सौमित्र खान पत्नी सुजाता खान पर टूट पड़े और कहा कि राजनीति ने उनकी शादी को खत्म कर दिया है. उन्होंने अपनी पत्नी के टीएमसी में शामिल होने के फैसले को एक बड़ी गलती बताया और कहा कि वह जल्द ही उन्हें तलाक का नोटिस भेजेंगे. West Bengal Assembly Elections 2021: यूपी से पहले अगले साल बंगाल में होगा महा-मुकाबला, तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग, ममता का गढ़ भेदने में लगी बीजेपी
West Bengal: BJP MP Saumitra Khan's wife Sujata Mondal Khan joins Trinamool Congress in Kolkata. pic.twitter.com/xBukTrfEWB
— ANI (@ANI) December 21, 2020
जबकि, सुजाता मंडल ने आरोप लगाया कि बीजेपी में 'नए-नए शामिल हुए, बेमेल और भ्रष्ट नेताओं' को निष्ठावानों से ज्यादा तरजीह मिल रही है. टीएमसी सांसद सौगत रॉय और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद सुजाता मंडल ने कहा "पति के संसद के लिए निर्वाचित कराने के वास्ते शारीरिक हमले झेलने समेत काफी बलिदान देने के बावजूद मुझे बदले में कुछ नहीं मिला. मैं हम सबकी प्रिय नेता ममता बनर्जी और हमारे दादा अभिषेक बनर्जी के मातहत काम करना चाहती हूं."
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश प्रमुख पति सौमित्र खान की प्रतिक्रिया पूछने पर सुजाता मंडल ने कहा कि यह उन पर है कि वह अपने भविष्य के कदमों के बारे में फैसला करें." उन्होंने कहा "मुझे उम्मीद है कि उन्हें एक दिन एहसास होगा. कौन जानता है कि वह भी टीएमसी में एक दिन वापसी करें." (एजेंसी इनपुट के साथ)