Sourav Ganguly कोलकाता में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के जरिए करेंगे नई पारी की शुरुआत? बीजेपी नेता दिलीप घोष ने दिया ये जवाब
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. इसी बीच एक बार फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें फिर तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि 7 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की होने जा रही रैली में सौरव बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि इस खबर की कोई औपचारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है. इन खबरों पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
कोलकाता, 3 मार्च 2021. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के मद्देनजर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. इसी बीच एक बार फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें फिर तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि 7 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की होने जा रही रैली में सौरव बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि इस खबर की कोई औपचारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है. इन खबरों पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बता दें कि बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष से जब पूछा गया कि क्या सौरव गांगुली 7 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही बैठक में कोई चर्चा हुई है. यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने के बारे में फैसला गांगुली को करना है: भाजपा
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली के राजनीति में आने की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं. हालांकि ताजा खबर पर सौरव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि गांगुली सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले राजनीति में एंट्री कर सकते हैं.