नई दिल्ली, 3 फरवरी 2021: पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा (West Bengal Assembly Elections 2021) के चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुट गई हैं. सूबे में प्रमुख मुकाबला टीएमसी (TMC) बनाम बीजेपी (BJP) नजर आ रहा है. लेकिन चुनाव से पहले एक बार फिर एनआरसी (NRC) को लेकर सियासी पारा गरमा गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee ) ने कहा कि मै एनआरसी को राज्य में लागू नहीं करने दूंगी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ममता बनर्जी से एनआरसी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स के नाम पर लोगों के बीच डर पैदा करना चाहती है. मै बंगाल में इसे लागू करने की इजाजत कभी नहीं दूंगी. यह भी पढ़ें-West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस 92 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अधीर रंजन चौधरी बोले-लेफ्ट के साथ अब तक 193 सीटों पर हुई है चर्चा
ANI का ट्वीट-
They (BJP) want to instil fear among the people in the name of National Register of Citizens. I will never allow the implementation of NRC in West Bengal: Chief Minister Mamata Banerjee in Alipurduar (file photo) pic.twitter.com/cs9HUU3hC7
— ANI (@ANI) February 3, 2021
वहीं सीएम ममता ने इस दौरान बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले उत्तर बंगाल की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की. लेकिन जो वादा बीजेपी ने किया था उसे पूरा नहीं किया है. एक भी चाय का बागान नहीं खुला है. पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये देने की बात की थी लेकिन उसे भी नहीं दिया है.