नई दिल्ली, 9 फरवरी 2021. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों के मसले को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र पर हमला बोल रहा है. पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा (West Bengal Assembly Election 2021) के चुनाव होने हैं ऐसे में भाजपा और टीएमसी आमने-सामने हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं की तरफ से हमले एक दुसरे पर किये जा रहे हैं. इसी बीच किसानों के मसले पर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों को लुटेगी और उनकी जमीन ले लेगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी किसानों को लुटेगी और उनकी जमीन ले लेगी. किसानों के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा जाएगा. किसान अपनी फसलों की बुवाई और कटाई करेगा लेकिन उसे कुछ नहीं मिलेगा. इससे पहले ममता ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की सत्यापित लिस्ट केंद्र को भेजने के बावजूद भी मोदी सरकार ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पैसे नहीं मुहैया कराए हैं. यह भी पढ़ें-West Bengal: पीएम मोदी ने TMC प्रमुख ममता बनर्जी पर कसा तंज, कहा- लोगों को ममता से ‘ममता’ की उम्मीद थी लेकिन ‘निर्ममता’ मिली
ANI का ट्वीट-
They (BJP) will loot the farmers and take their land. The farmers will be left with nothing. Farmers will sow & reap their crops and they will take away everything from them: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Bardhaman pic.twitter.com/ITHpdnc3Sy
— ANI (@ANI) February 9, 2021
वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर झूठे दावे करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर किसान को पांच हजार रुपये दे रही है. साथ ही मुफ्त फसल बीमा का भी इंतजाम किया है.