West Bengal Assembly Election 2021: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर निशाना, कहा-सीएम बंगाल की जनता के मिजाज से डर गई हैं

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ही पहले ही सियासी पारा यहां गरमाया हुआ है. बीजेपी और टीएमसी एक दुसरे पर हमलावर हैं. इसके साथ ही अन्य दलों की तरफ से भी तैयारियां शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से ममता बनर्जी पर जवाबी हमले जारी हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे सूबे की जनता के मिजाज से डर गई हैं.

गिरिराज सिंह और ममता बनर्जी (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली, 11 जनवरी 2021. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) से ही पहले ही सियासी पारा यहां गरमाया हुआ है. बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) एक दुसरे पर हमलावर हैं. इसके साथ ही अन्य दलों की तरफ से भी तैयारियां शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जवाबी हमले जारी हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे सूबे की जनता के मिजाज से डर गई हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की जनता के मिजाज़ से डर गई हैं. ममता के आतंक से बंगाल की जनता डरी हुई है. इनका इतना बड़ा आतंक है, ये खुलेआम कहती हैं कि किसी भी घुसपैठिये को हमारे रहते जाने की जरूरत नहीं है, रेड कार्पेट बिछाकर रखती हैं. यह भी पढ़ें-West Bengal Assembly Election 2021: बीजेपी के नेताओं ने फिर किया दावा, पश्चिम बंगाल चुनाव में पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और हाल ही में अमेरिकी संसद भवन कैपिटल हिल में हिंसा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की तुलना की. साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब चुनाव हारेगी तो उसके कार्यकर्ता भी ऐसा ही बर्ताव करेंगे.

Share Now

\