West Bengal: ममता सरकार से इस्तीफा देने के बाद राजीव बनर्जी बोले- परेशान और मानसिक रूप से आहत होने के बाद उठाया यह कदम

ममता सरकार से इस्तीफा देने के बाद राजीव बनर्जी बोले- परेशान और मानसिक रूप से आहत होने के बाद उठाया यह कदम

ममता बनर्जी व राजीव बनर्जी (Photo Credits ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटका लग रहा है. पिछले महीने कैबिनेट मंत्री शुभेंदु अधिकारी के साथ कई विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा   देकर बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं इस महीने राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला के इस्तीफे के बाद टीएमसी प्रमुख बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा है. वन मंत्री राजीव बनर्जी (Rajib Banerjee) ने  कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा दे दिया हैं. उनका राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने इस्तीफा मंजूर भी कर लिया हैं. राजीव बनर्जी के इस्तीफे के बाद उनकी पहली पहली प्रतिक्रिया आई हैं.

मीडिया के बातचीत में  राजीव बनर्जी  ने कहा, मैं परेशान और मानसिक रूप से आहत था और मुझे यह कदम उठाना पड़ा. मैं दुखी हूं और इससे मेरा दिल टूट रहा. लेकिन मुझे यह करना पड़ा. वहीं  दूसरी तरफ उन्होंने ममता बनर्जी का धन्यवाद करते हुए कहा मैं ममता बनर्जी के इतने सालों के मार्गदर्शन के लिए उनका आभारी हूं. मैं बंगाल के लोगों के लिए काम करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता हूं. यह भी पढ़े: West Bengal: टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल, अमित शाह बोलें- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी ममता दीदी

बता दें कि राजीव बनर्जी हावड़ा के डोमजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है. वन विभाग का कार्यभार संभालने से पहले वह राज्य के सिंचाई मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. राजीव बनर्जी के इस्तीफा देने के बाद कहा जा रहा है कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि उनकी तरफ से अब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है कि वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

 

Share Now

\