यूपी में बीजेपी को चुनौती देने के लिए शिवसेना तैयार, गुजरात की सियासत को लेकर संजय राउत ने कही ये बात
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits ANI)

विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गुजरात में सियासी हलचल तेज हो गई है. देशभर में बीजेपी के अंदरूनी कलह को लेकर भी बात हो रही है. विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं. राज्यों के मुख्यमंत्रियों  इस बीच गुजरात में हुए उलटफेर पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, गुजरात सीएम का इस्तीफा बीजेपी का अंदरूनी मामला है. Gujarat: नया सीएम चुनने के लिए आज होगी BJP विधायक दल की बैठक, इन नेताओं के नाम रेस में आगे 

इस बीच शिवसेना (Shiv Sena) उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए खुलकर सामने आ गई है. शिवसेना ने ऐलान किया है कि वो यूपी की 403 सीटों में से 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं गोवा में भी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी.

यूपी में बीजेपी को चुनौती देगी शिवसेना 

यूपी को लेकर एक हैरान कर देने वाली बात यह है कि शिवसेना कलतक सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी थी और आज 403 से घटकर 100 सीटों पर आ गई है. शनिवार को खबर आई थी कि शिवसेना के संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा हम उत्तर प्रदेश में करीब 100 सीटों (कुल 403 सीटों) पर चुनाव लड़ेंगे, जो अगले साल होगा. गोवा में हम 20 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, हम गठबंधन कर सकते हैं.

शिवसेना ने यह नहीं बताया कि राज्यों में किस पार्टी के साथ वे गठबंधन करेंगे लेकिन गठबंधन की संभावना के संकेत दिए हैं. बता दें कि बीजेपी से अलग होने के बाद शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमलावर रही है.