कांग्रेस नेता अहमद पटेल का बड़ा बयान, कहा- हम राजनीतिक और कानूनी दोनों मोर्चे पर लड़ेंगे
कांग्रेस नेता अहमद पटेल (फाइल फोटो )

मुंबई: महाराष्ट्र में आज शनिवार सुबह सरकार गठन होने के बाद से ही सियासी पारा गर्म हैं. जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) ने शिवसेना के साथ एक साझा प्रेस कांफ्रेस कर इस बात को साफा किया कि उनके भतीजे अजित पवार बीजेपी को जो अपना समर्थन दिया है. उससे उनका कुछ लेना देना नहीं है. उसके बारे में वह कुछ नहीं जानते हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बना ली है यह बात सुबह उन्हें मालूम पड़ा. लेकिन वे इतना कहना चाहते है कि जो भी विधायक उनके साथ गए हैं वह वापस आएंगे और अजित पवार के खिलाफ पार्टी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. वहीं पवार के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) की तरफ से बयान आया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला कंरते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है.

मीडिया के बातचीत में अहमद पटेल ने कहा कि हम राजनीतिक और कानूनी दोनों मोर्चे पर लड़ेगें. पटेल ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में आज का दिन काले स्याही के रूप में लिखी जायेगी. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना की एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनने जा रही थी. जिसको लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता अहमद पटेल के साथ कई दौर के चले बैठक के बाद यह साफ़ हो गया था कि महाराष्ट्र में तीनों पार्टियां मिलकर सरकार बनेगी. लेकिन शनिवार सुबह कांग्रेस- एनसीपी के साथ ही शिवसेना का सरकार बनाने को लेकर सपना टूट गया. यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- शरद पवार और सुप्रिया सुले को केंद्रीय मंत्रिमंडल में होना चाहिए शामिल

बता दें कि आज सुबह तड़के महाराष्ट्र में बीजेपी एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन से सरकार का गठन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस तो वहीं अजित पवार उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया. इसकी खबर मीडिया के हवाले से लोगों तक पहुंचने के बाद यह खबर पूरे महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में आग की तरफ फैल गई. इसके बाद फिर क्या था एनसीपी- कांग्रेस, शिवसेना की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस होने लगा और बीजेपी पर हमले पर हमला हो रहा है.