पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना, कहा- कोई भी राज्य दिखाएं जो एक साल के लिए 100 फीसदी मुफ्त राशन देता है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, कोई भी प्रवासी श्रमिक पश्चिम बंगाल छोड़कर क्यों नहीं गया. क्यों? क्योंकि हम लोगों की परवाह करते हैं. मुझे कोई भी राज्य दिखाएं जो एक साल के लिए 100 फीसदी मुफ्त राशन देता है. ममता बनर्जी ने आगे कहा, बीजेपी दक्षिण कोलकाता के अध्यक्ष और उनकी मां COVID-19 से प्रभावित थे. उनके कहने पर भी बीजेपी कार्यालय ने मदद नहीं की. मैंने पहल की और उन्हें भर्ती कर लिया.

ममता बनर्जी ने कहा, आयुष्मान भारत में, वे (केंद्र) केवल 40 प्रतिशत देंगे, और पूरा क्रेडिट लेंगे, स्वास्थ्य साथी लोगों को शत-प्रतिशत मदद दे रही है. इससे पहले ममता सीएम बनर्जी ने बताया था कि पश्चिम बंगाल सरकार काफी समय से लॉकडाउन अवधि के दौरान राज्य में वापस आए प्रवासी मजदूरों, साथ ही उनके परिवारों के बारे में पूरी जानकारी रखने के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार कर रही है. यह भी पढ़ें: सीएम ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी दर देश की तुलना में बेहद कम.

हम सबकी परवाह करते हैं: ममता बनर्जी

बीते दिनों श्रम मंत्री मलय घटक ने बताया था कि श्रम विभाग लगभग 11 लाख श्रमिकों का डेटा एकत्र कर रहा है, जो अन्य राज्यों से वापस आए हैं. मंत्री घटक ने कहा, "डेटा संग्रह की प्रक्रिया पूरी होने के अंतिम चरण में है.

ऐप में एक मजदूर की व्यक्तिगत और व्यावसायिक जानकारी होगी. प्रवासी मजदूर के आवासीय पते, फोन नंबर, परिवार के सदस्यों, बैंक खाते, आधार और पैन कार्ड आदि विवरण ऐप में उपलब्ध होंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दस्तावेजों को स्कैन करने के लिए एक ऐप लॉन्च किया.

'सेल्फ स्कैन' (Self Scan) नाम के इस ऐप को राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने बनाया है. यह ऐप पश्चिम बंगाल सरकार ने डॉक्यूमेंटस की स्कैनिंग के लिए बनाया है. इस ऐप को पेश करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यह देशभक्ति को दर्शाता है. ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं हमेशा अपने देश में बना ऐप इस्तेमाल करना चाहूंगी. जो आज पश्चिम बंगाल सोचता है वह कल दुनिया सोचती है.'